बेरोजगार युवक को आई नौकरी की कॉल, बाद में थमाया ढाई सौ करोड़ का GST बिल #INA

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में एक बेरोजगार युवक के पैरों तले उस समय जमीन निकल गई जब उसके घर का दरवाजा जीएसटी विभाग के कर्मचारियों ने खटखटाकर उसे बताया कि तुम्हारा नाम से एक कंपनी चल रही है जिसमें तकरीबन ढाई सौ करोड़  की जीएसटी ई वे बिलिंग का लेनदेन किया गया है. दरअसल रतनपुरी थाना क्षेत्र के बड़सू गांव निवासी एक बेरोजगार युवक अश्वनी कुमार को कुछ दिन पूर्व व्हाट्सएप पर नौकरी के लिए एक कॉल आई थी. जिसके चलते नौकरी के लालच में इस युवक अश्वनी ने उनके द्वारा मांगे गए सभी कागजात (डॉक्यूमेंट) व्हाट्सएप पर उन्हें भेज दिए थे,अश्वनी का कहना है कि 1750 रुपए भी उसने उन्हें भेजे थे. लेकिन इस बेरोजगार युवक अश्वनी को नौकरी तो नहीं मिली बल्कि उल्टा उसके नाम से एक  फर्जी कंपनी और बैक एकाउंट खोलकर तकरीबन ढाई सौ करोड़ रुपये जीएसटी का ई वे बिलिंग फ्रॉड किया गया है.

फर्जी कंपनी और बैंक अकाउंट खोल दिया गया

आलाधिकारियों की मानें तो जीएसटी विभाग के साथ मिलकर इस मामले में अग्रिम विधि कार्रवाई की जा रही है. इस मामले की अधिक जानकारी देते हुए जहां एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने बताया कि देखिए किसी व्यक्ति के अकाउंट में यह रकम नहीं आई है और एक रतनपुरी के रहने वाले अश्वनी कुमार को नौकरी लगवाने का झांसा देकर के उसके डॉक्यूमेंट लेकर गए और उन डॉक्यूमेंट के आधार पर एक फर्जी कंपनी और फर्जी बैंक अकाउंट खोल दिया गया. इससे जीएसटी का ई वें बिलिंग का फ्रॉड किया गया है. उससे फर्जी ई वे बिलिंग करीब ढाई सौ करोड़ रुपए उसमें तैयार किए गए है. इसमें जीएसटी विभाग के साथ समन्वय स्थापित किया जा चुका है और इसमें उनके साथ मिलकर अग्रिम जांच कर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.

व्हाट्सएप पर नौकरी के लिए कॉल आई थी

पीड़ित युवक अश्वनी कुमार की माने तो उनके पास व्हाट्सएप पर नौकरी के लिए कॉल आई थी और मैंने कागज दिए, जिसमें मेरे घर का बिजली का बिल और मेरे पापा का आधार कार्ड और 1750 रुपए भी लिए गए. मेरे नाम पर कोई कंपनी चलाई है जिसका मुझे नहीं पता है तो अब जीएसटी विभाग की टीम आई है उन्होंने बताया है कि आपके नाम पर कोई फर्म चल रही है, अब जीएसटी विभाग ने हमें बुलाया है और कार्रवाई करने के लिए कहा है जिसमें थाने में तहरीर भी दी गई है, उन्होंने जो व्हाट्सएप पर कॉल, मैसेज गए हैं वह लिखवाया है और ना तो कोई जीएसटी नंबर ना कोई बिजली का बिल कुछ भी हुआ है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button