देश – क्यों AAP छोड़ने पर मजबूर हुए राजेंद्र पाल गौतम, 'मुस्लिम-दलित' वाली बताई वजह – #INA

आम आदमी पार्टी (आप) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। सीमापुरी से विधायक राजेंद्र पाल गौतम ने विधानसभा की सदस्यता भी छोड़ दी है। अरविंद केजरीवाल के नाम एक खुला खत लिखते हुए राजेंद्र पाल गौतम ने अपने मन की बात भी विस्तार से बताई है। उन्होंने अरविंद केजरीवाल का आगे भी सम्मान करते रहने की बात कही। लेकिन कुछ मुद्दों को लेकर आम आदमी पार्टी से निराशा जाहिर करते हुए इस्तीफे का ऐलान किया।

राजेंद्र पाल गौतम ने कहा कि केजरीवाल के प्रति जो सम्मान उनके मन में था वह हमेशा रहेगा। किसी से व्यक्तिगत द्वेष से इनकार करते हुए उन्होंने स्कूली शिक्षा और स्वास्थ्य के क्षेत्र में आम आदमी पार्टी की सरकार के कामकाज की तारीफ करते हुए कहा कि यह सबके लिए उदाहरण है, लेकिन अपेक्षित परिणाम आना अभी भी बाकी है।

‘AAP में दलित, अल्पसंख्यक को हिस्सेदारी नहीं’
राजेंद्र पाल गौतम ने आरोप लगाया कि आम आदमी पार्टी में दलित, पिछड़े, आदिवासी और अल्पसंख्यकों को हिस्सेदारी नहीं दी जाती। उन्होंने लिखा, ‘आम आदमी पार्टी के शीर्ष और मुख्य नेतृत्व में या फिर राज्यसभा के लिए मनोनीत लोगों में दलित, पिछड़े, आदिवासी, व अल्पसंख्यक को मौका देना तो दूर उनकी हिस्सेदारी के बारे में सोचा तक नहीं जाता है। यह नेतृत्व समानता और सामाजिक न्याय के सिद्धांत के विरूद्ध है।’

 

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button