देश – बेमेल और स्वार्थी; हरियाणा में कांग्रेस से गठबंधन पर भड़क उठे AAP विधायक, दिल्ली का दिया उदाहरण – #INA

हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों के लिए 5 अक्टूबर को वोटिंग होनी है। आम आदमी पार्टी और कांग्रेस के बीच गठबंधन को लेकर कई दौर की बैठक हो चुकी है लेकिन अभी तक कोई फैसला नहीं हो पाया है। इस बीच अब आम आदमी पार्टी के भीतर से ही गठबंधन के विरोध में आवाजें उठने लगी हैं। दिल्ली में आप नेता और मालवीय नगर से विधायक सोमनाथ भारती ने कांग्रेस के साथ गठबंधन को बेमेल और स्वार्थी बताते हुए आप को सलाह दी है कि पार्टी को अकेले ही हरियाणा में चुनाव लड़ना चाहिए। इसके लिए उन्होंने लोकसभा चुनाव में दिल्ली के नतीजों को उदाहरण के तौर पर देखने के लिए कहा है। लोकसभा चुनाव में दिल्ली में आप और कांग्रेस ने एकसाथ चुनाव लड़ा था। हालांकि इसके बावजूद 7 में से एक भी सीट पर जीत दर्ज नहीं कर पाए।

हरियाणा में आप कांग्रेस के गठबंधन पर नाराजगी जताते हुए सोमनाथ भारती ने कहा, हरियाणा में आप-कांग्रेस गठबंधन से पहले आम आदमी पार्टी को लोकसभा चुनाव के दौरान दिल्ली में बने ऐसे ही गठबंधन पर गौर करना चाहिए। उन्होंने कहा, आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए रोड शो किया था, दिल्ली के मंत्रियों और बड़े नेताओं ने भी कांग्रेस उम्मीदवारों के लिए प्रचार किया था लेकिन आप उम्मीदवारों को और खासकर मुझे दिल्ली कांग्रेस और स्थानीय नेताओं से कोई समर्थन नहीं मिला।

बेमेल और स्वार्थी गठबंधन

सोमनाथ भारती ने इस दौरान अरविंद सिंह लवली और अजय माकन जैसे नेताओं का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा, दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष सरदार अरविंदर सिंह लवली प्रचार के बीच में ही कई कांग्रेस नेताओं के साथ बीजेपी में शामिल हो गए। इसके अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अजय माकन ने मिलने से इनकार कर दिया और जितेंद्र कोचर (मालवीय नगर में) जैसे स्थानीय नेताओं ने इस गठबंधन के खिलाफ काम किया और कथित तौर पर पैसे के लिए भाजपा के उम्मीदवार के लिए वोट मांगे। सोमनाथ भारती ने कहा, आप के समर्थक ऐसे बेमेल और स्वार्थी गठबंधन के पक्ष में नहीं हैं और आप को हरियाणा, पंजाब और दिल्ली की सभी सीटों पर अपने दम पर चुनाव लड़ना चाहिए।

सोमनाथ भारती ने अपनी पोस्ट में कहा, हरियाणा में बीजेपी मृत्यु शय्या पर है, कांग्रेस को भारी अंतर्कलह का सामना करना पड़ रहा है और हरियाणा केजरीवाल जी का गृह राज्य है। हरियाणा में पहली गैर-भाजपा और गैर-कांग्रेसी ईमानदार सरकार देने के लिए आप को अपने बल पर सभी 90 सीटों पर चुनाव लड़ना चाहिए।

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button