देश- TMC सांसद जवाहर सरकार का इस्तीफा, कोलकाता केस के विरोध में उठाया कदम, ममता बनर्जी को लिखी चिट्ठी- #NA
राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने दिया इस्तीफा
पश्चिम बंगाल की टीएमसी पार्टी को बड़ा झटका लगा है. पार्टी के राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने इस्तीफा दे दिया है. जवाहर सरकार का यह इस्तीफा कोलकाता रेप-मर्डर केस के विरोध में सामने आया है. उन्होंने सीएम ममता बनर्जी को चिट्ठी लिख कर इस्तीफा देने का ऐलान किया, साथ ही चिट्ठी में कहा, दोषियों को कड़ी सजा मिलनी चाहिए.
जवाहर सरकार ने चिट्ठी लिख कर कहा, जब से कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज में जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म हुआ है, मैं तब से खामोशी से पीड़ा-दर्द का सामना कर रहा हूं. साथ ही उन्होंने कहा, मैं उम्मीद कर रहा था कि आप (सीएम ममता बनर्जी) पुराने स्टाइल वाली सीएम ममत बनर्जी की ही तरह कोलकाता रेप केस के बाद प्रदर्शन करने वाले जूनियर डॉक्टर के साथ खड़ी होंगी और मामले में हस्तक्षेप करेंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है.
राज्यसभा सांसद जवाहर सरकार ने कहा, कोलकाता रेप केस के मामले में सरकार जो भी कदम उठा रही है वो काफी कम है और यह कदम सरकार ने उठाने में काफी देर कर दी. अपनी चिट्ठी में ममता सरकार से नाराजगी जताते हुए कहा मुझे लगता है, राज्य में हालात बहुत पहले ही सामान्य हो जाते अगर जूनियर डॉक्टर के साथ दुष्कर्म होने के फौरन बाद सरकार भ्रष्ट डॉक्टरों पर एक्शन लेती और दोषियों को जल्द से जल्द सजा दी जाती.
TMC Rajya Sabha MP Jawhar Sircar writes to West Bengal CM Mamata Banerjee, offers his resignation from the post of MP.
“I have suffered patiently for a month since the terrible incident at RG Kar Hospital, & was hoping for your direct intervention with the agitating junior pic.twitter.com/vvgHt4066H
— ANI (@ANI) September 8, 2024
पहले ही देने वाले थे इस्तीफा
जवाहर सरकार ने न सिर्फ टीएमसी पार्टी से इस्तीफा दिया है, बल्कि उन्होंने साथ ही इस बात का ऐलान भी कर दिया है कि अब वो राजनीति से भी पीछे हट रहे हैं. जवाहर सरकार ने अपनी चिट्ठी में जहां एक तरफ ममता सरकार का आभार व्यक्त किया. वहीं दूसरी तरफ एक और खुलासा किया. उन्होंने बताया कि वो आज (2024) से पहले ही एक बार पार्टी को इस्तीफा सौंपने का मन बना चुके थे.
जवाहर सरकार ने बताया कि साल 2022 में जब पार्टी के शिक्षा मंत्री पर भ्रष्टाचार के आरोप लगे थे और समाचारों में उनके खिलाफ सबूत साफ दिखाए जा रहे थे, उस समय भी मैंने बयान जारी कर कहा था कि पार्टी को भ्रष्टाचार से निपटने के लिए कदम उठाना चाहिए. लेकिन, मुझे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं ने घेर लिया था. मैंने तब इस्तीफा नहीं दिया क्योंकि मुझे उम्मीद थी कि आप (सीएम ममता बनर्जी) ‘कट मनी’ और भ्रष्टाचार के खिलाफ अपना सार्वजनिक अभियान जारी रखेंगी, जो आपने एक साल पहले शुरू किया था. उन्होंने कहा, लेकिन मैं पार्टी में देश के लिए काम करने के लिए बना रहा.
खबर अपडेट हो रही है…
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link