Paris Paralympics 2024: क्या भारत को जैवलिन में गोल्ड दिलाने वाले नवदीप ने दी थी गाली? देखें वायरल वीडियो #INA
Navdeep Singh Paris Paralympics 2024: भारत के लिए पेरिस पैरालंपिक 2024 ऐतिहासिक रहा है. भारत ने पैरालंपिक गेम्स के इतिहास में अबतक के सबसे ज्यादा मेडल हासिल किए हैं. इंडिया ने टोक्यो ओलंपिक के सर्वाधिक 19 मेडल के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए पेरिस में 29 मेडल अपने नाम किए और मेडल तालिका में 18 वें स्थान पर रहा. भारत को 7 गोल्ड, 9 सिल्वर और 13 ब्रॉन्ज मेडल मिले. ओलंपिक की तरह ही पैरालंपिक में जैवलिन में देश को गोल्ड मेडल मिला. नवदीप सिंह ने देश को गोल्ड मेडल दिलाया. उन्हें पहले सिल्वर मेडल मिला था लेकिन बाद में उसे गोल्ड मेडल में तब्दील कर दिया गया था.
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल
नवदीप सिंह ने इवेंट के दौरान थ्रो फेंकने के बाद काफी एग्रेशन दिखाया. वे गुस्से में कुछ बोलते हुए दिख रहे हैं. सोशल मीडिया पर ये वीडियो वायरल हो गई है और नवदीप पर गाली देने के आरोप लग रहे हैं. हालांकि ये स्पष्ट नहीं है कि वे क्या कह रहे हैं लेकिन यूजर्स इसे गाली ही मान रहे हैं. वहीं कुछ यूजर्स का ये भी कहना है कि नवदीप ने जो भी कहा एग्रेसन में कहा और ये एक खिलाड़ी के लिए जरुरी है. सबसे अहम ये है कि उन्होंने देश को मेडल दिलाया है.
Navdeep Singh.
Foul-mouthed, hyper-aggressive Delhi-NCR boy.
But what really matters is that he got the F41 javelin gold🥇for the nation.
Not from the khaps but in the Paris #Paralympics.
Take a bow! pic.twitter.com/6DDPJGtmzu— Abhijit Majumder (@abhijitmajumder) September 7, 2024
पेरिस पैरालंपिक 2024 में मेडल जीतने वाले एथलीट
गोल्ड मेडल
अवनी लेखरा, वूमेंस 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 (शूटिंग), नितेश कुमार, मेंस एकल SL3 (बैडमिंटन), सुमित अंतिल, मेंस भाला फेंक F64 (एथलेटिक्स), हरविंदर सिंह, मेंस व्यक्तिगत रिकर्व (तीरंदाजी), धरमबीर, मेंस क्लब थ्रो 51 (एथलेटिक्स), प्रवीण कुमार टी64 हाई जंप (एथलेटिक्स), नवदीप सिंह भाला फेंक के एफ41 वर्ग
सिल्वर मेडल
मनीष नरवाल मेंस 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 (शूटिंग), निषाद कुमार मेंस ऊंची कूद T47 (एथलेटिक्स), योगेश कथुनिया मेंस डिस्कस थ्रो F56 (एथलेटिक्स), तुलसीमथी मुरुगेसन वूमेंस एकल SU5 (बैडमिंटन), सुहास यतिराज मेंस एकल SL4 (बैडमिंटन), अजीत सिंह मेंस भाला फेंक F46 (एथलेटिक्स), शरद कुमार मेंस ऊंची कूद T63 (एथलेटिक्स), सचिन खिलाड़ी मेंस शॉट पुट F46 (एथलेटिक्स), प्रणव सूरमा, मेंस क्लब थ्रो 51 (एथलेटिक्स)
ये भी पढ़ें- IPL 2025 के मेगा ऑक्शन में मालामाल हो सकता है गाजियाबाद का ये खिलाड़ी, बल्ले से मचाता है धमाल
ब्रांज मेडल
मोना अग्रवाल, वूमेंस 10 मीटर एयर राइफल स्टैंडिंग SH1 (शूटिंग), प्रीति पाल, वूमेंस 100 मीटर T35 (एथलेटिक्स), प्रीति पाल, वूमेंस 200 मीटर T35 (एथलेटिक्स), रुबीना फ्रांसिस, वूमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल SH1 (शूटिंग), मनीषा रामदास, वूमेंस एकल SU5 (बैडमिंटन), राकेश कुमार/शीतल देवी, मिक्स्ड टीम कंपाउंड ओपन (तीरंदाजी), दीप्ति जीवनजी, वूमेंस 400 मीटर T20 (एथलेटिक्स), सुंदर सिंह गुर्जर, मेंस जेवलिन F46 (एथलेटिक्स), होकाटो सेमा, मेंस शॉट पुट F57 (एथलेटिक्स), सिमरन सिंह, वूमेंस 200 मीटर T12 (एथलेटिक्स), कपिल परमार, जूडो मेंस – 60 किग्रा (जूडो), नित्या श्री सिवान वूमेंस एकल में SH6 (बैडमिंटन) , मरियप्पन थंगावेलु मेंस ऊंची कूद T63 (एथलेटिक्स)
ये भी पढ़ें- IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम इंडिया की घोषणा 10 को, इन 15 खिलाड़ियों को मिल सकता है मौका
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.