Weather Update: दिल्ली समेत पूरे उत्तर भारत में बारिश से हाहाकार, दर्जनभर से ज्यादा राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट #INA
Weather Update: दिल्ली समेत उत्तर भारत के ज्यादातर हिस्सों में पिछले दो दिनों से बारिश का दौर जारी है. राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों से ज्यादा से बारिश हो रही है. जिसके चलते कई इलाकों में पानी भर गया है. वहीं उत्तर प्रदेश के ज्यादा जिलों में बारिश हो रही है. जिससे जिसके चलते जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है. भारी बारिश के चलते यूपी सरकार ने स्कूलों को बंद करने के आदेश दिया है. इसी के साथ भारत मौसम विज्ञान विभाग ने राजधानी दिल्ली में आज येलो अलर्ट जारी किया है. इसी के साथ विभाग ने दर्जनभर से ज्यादा राज्यों में अगले तीन दिनों तक भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. उत्तराखंड में भी आज भारी बारिश की संभावना जताई गई है.
इन राज्यों में ऑरेंज अलर्ट
नतीजतन, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल उड़ीसा, मिजोरम, नागालैंड, मणिपुर और त्रिपुरा आज ऑरेंज अलर्ट पर हैं. बांग्लादेश के ऊपर ‘कम दबाव’ क्षेत्र के कारण उत्तर-पूर्वी राज्यों में भारी बारिश होने की संभावना है. आईएमडी ने मानसून के बारे में एक तात्कालिक चेतावनी जारी की और कहा कि मौजूदा मौसम प्रणाली अगले नौ घंटों तक उत्तर भारत के क्षेत्र को प्रभावित करेगी.
राजस्थान में बारिश के चलते पार्वती बांध के दस गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा
धौलपुर व आसपास के इलाकों में लगातार हो रही बारिश के चलते पार्वती बांध के दस गेट खोलकर पानी छोड़ा जा रहा है. पार्वती बांध के गेट खुलने से 50 गांवों में संकट आ खड़ा हुआ है. मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार मध्य प्रदेश पर बना ‘दबाव’ आज दक्षिण-पश्चिमी उत्तर प्रदेश में पहुंच गया है. केंद्र ने बताया कि अगले 24 घंटे में इसके उत्तर की ओर बढ़ने और कमजोर होकर ‘वेल मार्क लो प्रेशर’ बनने की संभावना है.
दिल्ली में जारी रहेगा बारिश का दौर
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि शुक्रवार को भी दिन भर बादल छाए रहेंगे. वहीं, कई इलाकों में बारिश होती रहेगी. हल्की से मध्यम स्तर की वर्षा होने और 25 से 35 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने की भी संभावना है. अधिकतम तापमान 31 जबकि न्यूनतम 21 डिग्री रह सकता है. मौसम विभाग के मुताबिक वीकेंड से बारिश का दौर खत्म हो सकता है.
अगले सप्ताह मानसून के लौटने की संभावना
दक्षिण-पश्चिम मानसून के अगले सप्ताह से देश से लौटना शुरू होने की संभावना जताई गई है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने गुरुवार को बताया कि दक्षिण-पश्चिम मानसून 19 से 25 सितंबर के बीच देश से लौटना शुरू हो सकता है. यह आमतौर पर एक जून तक केरल में प्रवेश करता है और आठ जुलाई तक पूरे देश में पहुंच जाता है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.