देश – पीएम मोदी ने 12 मेट्रो ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, भारत की पहली ‘वंदे मेट्रो’ भी रवाना – #INA

PM Modi Metro: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने रविवार को छह वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। पीएम मोदी ने वर्चुअल कार्यक्रम के दौरान झारखंड में वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाई। यह वंदे भारत ट्रेनें, टाटानगर-पटना, भागलपुर-दुमका-हावड़ा, ब्रह्मपुर-टाटानगर, गया-हावड़ा, देवघर-वाराणसी और राउरकेला-हावड़ा रूट को जोड़ेंगी। इन रूट्स पर वंदे भारत ट्रेनों के आने से नियमित यात्रियों के साथ-साथ प्रोफेशनल्स, बिजनेसमैन और छात्रों को भी सुविधा मिलेगी। यह वंदे भारत ट्रेनें इस क्षेत्र में धार्मिक पर्यटन को भी बढ़ावा देंगी। इससे देवघर (झारखंड) के बैजनाथ धाम, काशी विश्वनाथ मंदिर वाराणसी (उत्तर प्रदेश), कालीघाट, बेल्लूर मठ कोलकाता (पश्चिम बंगाल) जाने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा होगी।

इसी दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने झारखंड के टाटानगर में प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के लाभार्थियों को स्वीकृति पत्र वितरित किए। उन्होंने लाभार्थियों को सहायता की पहली किस्त भी जारी की। इसके अलावा उन्होंने झारखंड के देवघर जिले में मधुपुर बाईपास लाइन और हजारीबाग जिले में हजारीबाग टाउन कोचिंग डिपो की आधारशिला रखी।

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button