देश – 800 किलो बाजरे से बनाई पीएम मोदी की पेंटिंग, 13 साल की लड़की के नाम दर्ज हुआ वर्ल्ड रिकॉर्ड – #INA

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 सितंबर को अपना 74वां जन्मदिन मनाएंगे। इसके एक दिन पहले 13 वर्षीय लड़की ने खास तोहफा तैयार किया है। उसने 800 किलोग्राम बाजरे का इस्तेमाल करके पीएम मोदी की पेंटिंग बनाई। यह दुनिया की सबसे बड़ी मिलेट पेंटिंग है और इस तरह से वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बन गया। उसने इस कलाकृति को 12 घंटे में पूरा कर लिया। इस लड़की का नाम प्रेस्ली शेकिना है जो चेन्नई के वेल्लाम्मल स्कूल की छात्रा है। उसने पीएम के जन्मदिन को खास तरह से मनाने की इच्छा लेकर इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू किया।

रिपोर्ट के मुताबिक, प्रेस्ली शेकिना ने सुबह 8:30 बजे पेंटिंग बनानी शुरू की और रात 8:30 बजे इसे पूरा कर लिया। पीएम मोदी की यह कलाकृति 600 वर्ग फुट में फैली हुई है, जिसे अब दुनिया की सबसे बड़ी मिलेट पेंटिंग के रूप में पहचाना जाएगा। प्रेस्ली शेकिना के पिता प्रताप सेल्वम और माता सांकीर हैं। उनकी बेटी की इस उपलब्धि को यूनिको वर्ल्ड रिकॉर्ड्स से मान्यता भी मिल गई है। यूनिको वर्ल्ड रिकॉर्ड्स के निदेशक आर. शिवरामन ने बच्ची को सर्टिफिकेट और पदक प्रदान किया। स्कूल के प्रिंसिपल और परिवार के लोगों ने शेकिना का काम की खूब प्रशंसा की है।

पीएम मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा का शुरुआत

प्रेस्ली शेकिना का यह प्रयास बाजरा के अनूठे इस्तेमाल को उजागर करता है। साथ ही, पीएम मोदी के जन्मदिन को भी खास बना देता है। बता दें कि भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 सितंबर को जन्मदिन के अवसर पर देशभर में सेवा पखवाड़ा शुरू करेगी। पार्टी प्रवक्ता के अनुसार, सेवा पखवाड़ा 17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक चलेगा। इसके तहत 25 सितंबर को पंडित दीनदयाल उपाध्याय की जयंती और 2 अक्टूबर को गांधी जयंती मनाते हुए सेवा परमो धर्म को चरितार्थ किया जाएगा। सेवा पखवाड़े में रक्तदान शिविर, स्वच्छता अभियान, चित्र प्रदर्शनी, विषय आधारित संगोष्ठी व वृक्षारोपण अभियान सहित विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा।

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button