India vs China Hockey Final: हॉफ टाइम के बाद बराबरी पर चल रहा मैच, भारत और चीन नहीं कर सके गोल #INA

India vs China Hockey Final: भारत और चीन के बीच एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी 2024 के फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. दोनों टीमें चीन के हुलुनबुइर सिटी के इनर मंगोलिया ऑटोनॉमस रीजन में आमने-सामने है. चीन की टीम पहली बार चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंची है. वहीं टीम इंडिया अपने खिताब को बरकरार रखने के लिए चीन से भिड़ रही है.

भारत और चीन के बीच एशियन चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहले क्वार्टर का खेल बराबरी पर रहा. पहले क्वार्टर में भारतीय खिलाड़ियों ने कई मौके बनाए, लेकिन चीन के डिफेंडर और गोलकीपर ने शानदार खेल दिखाते हुए गोल नहीं होने दिया. हालांकि, भारतीय खिलाड़ियों ने पहले क्वार्टर में दबदबा रहा. ऐसे में टीम इंडिया की कोशिश होगी कि वह दूसरे क्वार्टर में गोल दागकर अपना खाता खोले.

इसके बाद दूसरे क्वार्टर के खेल भी बिना गोल के बराबरी पर रहा. दूसरे क्वार्टर में चीन की टीम ने भारत को कड़ी टक्कर दी. भारतीय टीम को इस क्वार्टर में बहुत कम मौके मिले, लेकिन वह उसे गोल में नहीं बदल पाए. चीन के डिफेंडरों ने भारतीय आक्रमण का मजबूती के साथ सामना किया है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button