देश- जम्मू-कश्मीर: कांग्रेस ने नियुक्त किए पर्यवेक्षक,जानें किसे मिली जिम्मेदारी- #NA
कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे
जम्मू-कश्मीर में बुधवार 18 सितंबर को विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान होना है. चुनाव को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गई हां. सत्ता पर काबिज होने के लिए सभी पार्टियां पूरी ताकत झोंक रही हैं. सूबे में जमकर चुनाव प्रचार किया जा रहा है. इस बीच पहले चरण की वोटिंग से ठीक पहले कांग्रेस पार्टी ने एआईसीसी के सीनियर ऑब्जर्वर की नियुक्ति की है.
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनावों के लिए पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी और मुकेश अग्निहोत्री को एआईसीसी का वरिष्ठ पर्यवेक्षक नियुक्त किया है. ये दोनों ही नेता सूबे में होने जा रहे चुनावों पर नजर रखेंगे. बीते सोमवार (16 सितंबर) को कांग्रेस ने जम्मू-कश्मीर चुनाव के लिए को पार्टी का घोषणापत्र जारी किया था.
ये भी पढ़ें
Congress President Mallikarjun Kharge has appointed Charanjit Singh Channi and Mukesh Agnihotri as AICC Senior Observers for the assembly elections in Jammu & Kashmir. pic.twitter.com/MKvlkscmlF
— ANI (@ANI) September 17, 2024
कांग्रेस ने जारी किया घोषणा पत्र
कांग्रेस ने घाटी की आवाम के लिए तमाम तरह के वादे किए गए हैं. कांग्रेस के इस घोषणा पत्र को ‘हाथ बदलेगा हालात’ नाम दिया गया है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के मुख्य प्रवक्ता पवन खेड़ा और प्रदेश कांग्रेस कमेटी प्रमुख तारिक हमीद कर्रा ने पार्टी कार्यालय में घोषणा पत्र जारी किया. घोषणा पत्र में किसानों, महिलाओं और युवाओं हर वर्ग का ध्यान रखा गया है. सभी के लिए कई कल्याणकारी कदम उठाने का वादा किया गया है.
10 साल बाद होने जा रहे चुनाव
बीते 10 सालों में पहली बार जम्मू कश्मीर में चुनाव होने जा रहा है, यानी यहां की आवाम 10 साल बाद अपने मतों का प्रयोग करेगी. केंद्र शासित प्रदेश में इन दिनों रैलियों का दौर चल रहा है. जम्मू क्षेत्र के तीन जिलों और कश्मीर घाटी के चार जिलों में 24 सीटों पर 90 निर्दलीय सहित 219 उम्मीदवार मैदान में हैं.
अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद पहला चुनाव
2019 में अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद जम्मू कश्मीर में ये पहला विधानसभा चुनाव होने जा रहा है, जिसको राजनीतिक दलों के साथ ही वहां की आवाम भी काफी उत्साहित है. सूबे में करीब 23 लाख से ज्यादा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. बात करें पहले चरण के मतदान की तो चुनाव आयोग के मुताबिक पहले चरण में कुल 23,27,580 मतदाता वोट डालेंगे. इनमें 11,76,462 पुरुष, 11,51,058 महिलाएं शामिल हैं. इसके साथ ही 60 तीसरे लिंग मतदाता भी अपने मत का प्रयोग करेंगे. चुनाव को लेकर प्रशासन पूरी चौकसी बरत रहा है. मतदान केंद्रों में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं.
8 अक्टूबर को जारी होंगे नतीजे
जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव में कांग्रेस और नेशनल कॉन्फ्रेंस एक साथ मिलकर चुनाव लड़ रहे हैं. वहीं लोकसभा सांसद शेख अब्दुल रशीद उर्फ इंजीनियर राशिद के नेतृत्व वाली अवामी इत्तेहाद पार्टी (एआईपी) और प्रतिबंधित जमात-ए-इस्लामी (जेईआई) के पूर्व सदस्यों ने गठबंधन कर लिया है. इसके अलावा पीडीपी और बीजेपी अकेले चुनावी मैदान में उतरी है. 90 सदस्यीय विधानसभा के लिए पहले चरण का मतदान 18 सितंबर को, दूसरे चरण का 25 सितंबर को और तीसरे चरण का मतदान 1 अक्टूबर है. वहीं नतीजे 8 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link