Amazon Great Indian Festival Sale 2024 का धमाकेदार ऑफर! बोट और नॉइज के स्मार्टवॉच मिल रहे ₹799 रुपये के शुरुआती कीमत में #INA
शुAmazon Great Indian Festival Sale 2024: ई-कॉमर्स वेबसाइट अमेजन इंडिया के इस बार के सेल ऑफर ने पूरी दुनिया में तबाही मचा दी है. इस सेल की चर्चा पूरी दुनिया में हो रही है. ये सेल इतना ज्यादा अच्छा है कि इसमें लैपटॉप 40% के डिस्काउंट पर मिल रहे हैं. टैबलेट्स पर 60% का डिस्काउंट है. हेडफोन पर 75% डिस्काउंट है. साउंडबार स्पीकर्स 60% की छूट पर मिल रहे हैं. वहीं, डिएसएलआर कैमरा और डिजिटल कैमरा 80% के धमाकेदार छूट पर मिल रहा है. अगर आप भी इनमें से कोई-सा भी सामान लेना चाहते हैं, तो इन्हें अभी अपने कार्ट में ऐड कर सकते हैं. क्योंकि यह सेल 27 सितंबर से लाइव होने वाला है.
इसके बाद आप अपने पसंदीदा प्रोडक्ट्स को सस्ते दाम में ऑर्डर कर सकते हैं. अमेजन ग्रेट इंडिया फेस्टिवल सेल 2024 की डिस्काउंट डील इतनी ज्यादा अच्छी है कि इसमें आपको हैवी इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स पर भारी-भरकम छूट मिल रहा है. इस सेल में आप बेस्ट सेलिंग स्मार्टवॉच को भी 86% की छूट पर ले सकते हैं. इसलिए अगर आपको अपने लिए स्मार्टवॉच लेना है या फिर आप अपने दोस्तों या भाई-बहन को स्मार्टवॉच गिफ्ट करना चाहते हैं, तो इस लिस्ट को चेक कर सकते हैं. यहां हम Amazon Sale Offers में शामिल होने वाले बेस्ट सेलिंग स्मार्टवॉच को लिस्ट कर रहे हैं. ये टॉप डिल्स ऑफर और रेटिंग वाले स्मार्टवॉच है. इनमें आपको अच्छी डिस्प्ले और बैटरी लाइफ मिलेगी.
27 सितंबर से शुरू हो जाएगी Amazon Great Indian Festival Sale 2024 पर लूटमार डील
Amazon Great Indian Festival Sale 2024: स्मार्टवॉच पर ऑफर्स की बरसात
बता दें कि अमेजन ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल 2024 के इस डिस्काउंट डील में बोट, नॉइज, फायर बोल्ट, सैमसंग गैलेक्सी और रेडमी का स्मार्टफोन शामिल है. इस सेल ऑफर में आप 1 हजार रुपये से लेकर 10 हजार रुपये तक में स्मार्टफोन ले सकते हैं. मल्टीपल फेसवॉच के साथ इनके डिस्प्ले को चेंज किया जा सकता है. सभी स्मार्टवॉच में स्पोर्ट्स मोड हैं.
1. boAt Wave Lite Smart Watch
ब्लैक कलर का स्मार्टवॉच ज्यादातर लड़कों को पसंद आता है. अगर आप भी ब्लैक कलर का स्मार्टवॉच लेना चाहते हैं, तो बोट का यह वेव लाइट स्मार्टवॉच ले सकते है. इसमें डिस्प्ले 1.69 इंच की है. स्लीक मेटल बॉडी से बना यह स्मार्टवॉच मजबूत है. Amazon Deals में यह शानदार स्मार्टवॉच 86% के भारी-भरकम डिस्काउंट पर मिल रहा है. इसका ओरिजनल प्राइस 6,990 रुपये है. सेल में आप इसे 999 रुपये में ले सकते हैं. हार्ट रेट और SpO2 लेवल मॉनिटर करने के साथ इसमें आपको हेल्थ मॉनिटरिंग की सुविधा मिलती है.
यह स्मार्टवॉच 140 प्लस फेसवॉच के साथ आता है, जिससे आप इसके डिस्प्ले को रोजाना चेंज कर सकते हैं. इसमें एक्टिविटी ट्रैकर फंक्शन है. मल्टीपल स्पोर्ट्स मोड की मदद से इसमें आप अपने स्टेप्स, बीपी, स्लिपिंग टाइम और फिजिकल एक्टिविटी को मॉनिटर कर सकते हैं. यह वाटरप्रूफ स्मार्टवॉच है और इसकी बैटरी लाइफ 7 दिन की है. boAt Wave Lite Smart Watch Price: Rs 999
2. Redmi Watch 5
रेडमी के स्मार्टवॉच में कई सारे एडवांस फीचर्स होते हैं और लॉन्ग टाइम यूज के लिए इस ब्रांड का स्मार्टवॉच लिया जा सकता है. इसमें आपको ब्लूटूथ कनेक्टिविटी ऑप्शन मिलेगा. इस स्मार्टवॉच से आप फोन कॉल पर बात कर सकते हैं. Amazon Sale Offers में यह स्मार्टवॉच 44% के डिस्काउंट पर मिल रहा है. इसकी डिस्प्ले 2 इंच की है. बैटरी लाइफ इसमें 18 दिनों का मिल रहा है. यानी कि सिंगल चार्ज में इस स्मार्टवॉच को आप 18 दिन तक यूज कर सकते हैं.
मेटल बॉडी से बना यह स्मार्टवॉच मजबूत है. इसपर जल्दी स्क्रैच नहीं पड़ेंगे. बैंड की क्वालिटी अच्छी है. 200 प्लस वॉच फेस के साथ इसके इंटरफेस को रोजाना बदला जा सकता है. इसमें 140 प्लस स्पोर्ट्स मोड भी है. इस स्मार्टवॉच से हर्ट रेट, पीरियड साइकिल और हेल्थ एक्टिविटीज को मॉनिटर भी किया जा सकता है. Redmi Watch 5 Price: Rs 2,799
3. Samsung Galaxy Watch4 LTE
सैमसंग गैलेक्सी का स्मार्टवॉच और स्मार्टफोन दोनों ही बेहद फेमस है. हालांकि अगर आप स्मार्टवॉच लेनी की सोच रहे हैं, तो स्पोर्ट्स मोड वाला यह ब्लैक कलर का स्मार्टवॉच ले सकते है. Amazon Deals में 31,999 रुपये का यह वॉच 10,499 रुपये में मिल रहा है. इसकी ड्युरेबिलिटी बहुत अच्छी है. 2-4 साल तक यह स्मार्टवॉच खराब नहीं होता. इसकी बैटरी लाइफ 40 घंटे की है. यह स्मार्टवॉच केवल एंड्रॉयड स्मार्टफोन के साथ कंपैटिबल है. हेल्थ मॉनिटरिंग के लिए इसमें स्पोर्ट्स मोड फंक्शन हैं.
इसकी बैटरी पावर 247 mAH की है. वॉच में आप अपने स्लिप टाइम, एक्टिविटीज और हर्ट रेट को मॉनिटर कर सकते हैं. यह स्मार्टवॉच Wear Os ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है. इसकी कनेक्टिविटी टेक्नोलॉजी यूएसबी है. ब्लूटूथ कनेक्टिविटी की मदद से इससे फोन कॉल पर बात की जा सकती है. Samsung Galaxy Watch4 LTE Price: Rs 10,499
यह भी पढ़ें: पावरफुल प्रोसेसिंग हार्डवेयर वाले इन Best Mobile Phone Under 60000 में मिलेगा हाई क्वालिटी डिस्प्ले
4. Fire-Boltt Phoenix Smart Watch
अगर आप हाई रिजॉल्यूशन वाला स्मार्टवॉच लेना चाहते हैं, जिसकी डिस्प्ले बहुत अच्छी हो और जिसपर आप क्रिस्टल क्लीयर पिक्चर क्वालिटी में सबकुछ देख सकें, तो फायर बोल्ट का यह स्मार्टवॉच ले सकते हैं. इसकी पिक्चर रिजॉल्यूशन 240 पिक्सल की है. स्मार्टवॉच पर 260 निट्स की पिक ब्राइटनेस मिलती है. Amazon Great Indian Festival Sale 2024 इस स्मार्टवॉच पर 84% का डिस्काउंट दे रहा है. ऑफर में इस स्मार्टवॉच की खरीद पर आप पूरे 8,400 रुपये बचा सकते हैं.
सिंगल चार्ज में यह स्मार्टवॉच 7 दिन की बैटरी लाइफ देता है. ब्लूटूथ कॉलिंग के साथ आप इस स्मार्टवॉच को 4 दिन तक यूज कर सकते हैं. 3 घंटे में यह स्मार्टवॉच 100% चार्ज हो जाता है. इसमें 120 प्लस स्पोर्ट्स मोड है. एक्टिविटी ट्रैकर की मदद से इसमें फिजिकल एक्टिविटीज को आप मॉनिटर कर सकते हैं. Fire-Boltt Phoenix Smart Watch Price: Rs 8,400
5. Noise Pulse 2 Max
Amazon Sale Offers में नॉइज का यह स्मार्टवॉच 77% डिस्काउंट पर मिल रहा है. इस स्मार्टवॉच का ओरिजनल प्राइस 5,999 रुपये है. लेकिन सेल में यह आपको मात्र 1,399 रुपये में मिल रहा है. इसकी डिस्प्ले 1.85 इंच की है. वॉच में ब्लूटूथ कॉलिंग की सुविधा है. इसकी बैटरी लाइफ 10 दिन की है. 550 निट्स की पिक ब्राइटनेस की मदद से इसपर आप अंधेरे और तेज रोशनी में भी इंटरफेस देख सकते हैं. वॉच में 100 स्पोर्ट्स मोड हैं.
यह यूनिसेक्स स्मार्टवॉच है. इसे लड़के और लड़कियां दोनों कैरी कर सकती हैं. एंड्रॉयड और ios ऑपरेटिंग सिस्टम पर यह स्मार्टवॉच काम करता है. इस स्मार्टवॉच की स्टोरेज कैपेसिटी 256जीबी की है. इसमें हर्ट रेट, ब्लड ऑक्सीजन, स्लीप ट्रैकिंग और एक्टिविटी ट्रैकिंग जैसे स्पेशल फीचर्स हैं. Noise Pulse 2 Max Price: Rs 1,399
Disclaimer: इस लेख के निर्माण में न्यू नेशन के पत्रकार शामिल नहीं हैं और यहां कीमतें भी अमेजन के संबंध में परिवर्तन के अधीन हैं। ऊपर दिए गए सभी प्रोडक्ट यूजर रेटिंग के आधार पर रखे गए हैं, जिनकी सेल्स, सर्विस या किसी भी प्रकार के विवाद के लिए हर जिंदगी उत्तरदायी नहीं है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.