Israel: इस्राइली हमले में हिजबुल्ला के एक और कमांडर की मौत, नेतन्याहू ने सैन्य कार्रवाई तेज करने की खाई कसम #INA
इस्राइल और हमास के बीच लंबे समय से युद्ध जारी है. गाजा में हमास आतंकियों के संपूर्ण विनाश के लिए कसम खा चुके इस्राइली प्रधानमंत्री ने एक बार फिर कसम खा ली है. हालांकि, इस बार उन्होंने हमास के लिए कसम नहीं खाई है. इस्राइली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने इस बार हिजबुल्ला आतंकियों के खिलाफ पूरी ताकत से सैन्य हमला जारी रखने की कसम खाई. उन्होंने कहा कि जब तक आतंकवादी संगठन हिजबुल्ला अपने रॉकेट हमले बंद नहीं कर देता, तब तक युद्ध जारी रहेगा.
हिजबुल्ला कमांडर की मौत
नेतन्याहू के कड़े तेवर को देखते हुए यूरोपीय अधिकारियों द्वारा पेश किए गए संघर्ष विराम प्रस्ताव की उम्मीदें कम हो गईं हैं. बता दें, लड़ाई में अस्थायी रोक लगाने के लिए पश्चिमी देश इस्राइल पर दबाव डाल रहे हैं. हालांकि, इन सबके बीच इस्राइल ने गुरुवार को बेरूत पर हमला किया, जिसमें हिजबुल्ला कमांडर मोहम्मद हुसैन सुरौर की मौत हो गई.
यह भी पढ़ें- ताजमहल हुई कल की बात, दुबई के इस शेख ने पत्नी के प्यार में कर दी हद पार
हिजबुल्ला को लेकर नेतन्याहू का कड़ा रुख
न्यूयॉर्क में नेतन्याहू ने कहा कि हम हिजबुल्ला के खिलाफ पूरी ताकत से हमला करेंगे. हम तब तक नहीं रुकेंगे, जब तक अपने लक्ष्यों को प्राप्त नहीं कर लेते. सबसे महत्वपूर्ण है- उत्तर के निवासियों की उनके घरों में सुरक्षित वापसी. इस्राइल के कड़े रुख बावजूद अमेरिका और फ्रांस 21 दिन के युद्ध विराम पर बातचीत करने के लिए तत्पर हैं. व्हाइट हाउस के प्रवक्ता जॉन किर्बी ने बताया कि युद्ध विराम के प्रस्ताव के बारे में इस्राइल को पूरी जानकारी है.
यह भी पढ़ें- Japan Election: जापान में प्रधानमंत्री पद के लिए चुनाव जारी, नौ उम्मीदवारों के बीच संघर्ष
लेबनान ने की युद्ध रोकने की अपील
एक बैठक में लेबनान के विदेश मंत्री अब्दुल्ला बौ हबीब ने संयुक्त राष्ट्र से अपील की है कि वह तत्काल युद्ध विराम कराएं. क्योंकि, इस्राइली हमले लेबनान के अस्तित्व को खतरे में डाल रही है.
यह भी पढ़ें- YEIDA: यमुना एक्सप्रेस-वे में घर खरीदने का सपना होगा पूरा, अब 10% पेमेंट करके बन सकते हैं फ्लैट के मालिक
युद्ध में हो रहा एडवांस तकनीक का इस्तेमाल
बता दें, हाल ही में लेबनान और दमिश्क में 3000 पेजर फटे थे, जिसमें 3000 से अधिक लोगों की मौत हो गई थी. पेजर हमले के बाद वॉकी-टॉकी और सौर उपकरण में विस्फोट हुआ, जिसमें करीब 30 लोगों की मौत हो गई थी. युद्ध अब अलग स्तर पर जा रहा है. हमलों में एडवांस तकनीक का इस्तेमाल हो रहा है.
यह भी पढ़ें- Weather Update: देवभूमि में भूस्खलन से 7000 गाड़ियां फंसी, उत्तराखंड-बिहार में बारिश का येलो अलर्ट
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.