देश- दिवाली से पहले गड्ढा मुक्त होगी दिल्ली, सड़क पर उतरीं सीएम आतिशी, मंत्रियों को भी लगाया- #NA
दिल्ली की सड़कों पर आतिशी
दिवाली से पहले दिल्ली की सड़कें गड्ढा मुक्त होंगी. इसके लिए आज से मुख्यमंत्री आतिशी का अभियान शुरू हो गया है. सीएम आतिशी सुबह 6 बजे खुद जमीन पर उतरकर सड़को का निरीक्षण कर रही हैं. उनके साथ-साथ दिल्ली सरकार के अन्य मंत्री भी सड़क पर हैं. सभी मंत्री अल-अलग इलाकों को जायजा ले रहे हैं. दिल्ली सरकार का कहना है दिवाली तक पीडब्ल्यूडी की सड़कों को गड्ढा मुक्त करेंगे.
आतिशी ने कल यानी रविवार को कहा था कि सोमवार सुबह 6 बजे से सभी मंत्री और विधायक, अधिकारी सड़कों पर जाएंगे और एक सप्ताह में PWD की 1400 किलोमीटर की सड़क पर एक-एक मीटर का निरीक्षण करेंगे. निरीक्षण के बाद पीडब्ल्यूडी को इन सड़कों को गड्ढों को मुक्त करने का लक्ष्य दिया गया है. दिवाली तक पूरी दिल्ली को गड्ढा मुक्त करेंगे.
#WATCH | Delhi CM Atishi says, “… For two days, Arvind Kejriwal and I inspected the roads of Delhi and found that the condition of roads is very bad… Arvind Kejriwal has given a call to all the party MLAs and ministers to work towards restoring the roads of Delhi at the pic.twitter.com/5w5kwocpbL
— ANI (@ANI) September 30, 2024
इससे पहले शुक्रवार को आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल ने आतिशी को चिट्ठी लिखकर दिल्ली की खराब सड़कों को ठीक करने के लिए कहा था. केजरीवाल ने खुद भी लगातार 2 दिनों तक तिमारपुर विधानसभा क्षेत्र में खराब सड़कों का निरीक्षण किया था. इसके बाद आज से यह अभियान शुरू हो गया है.
सीएम आतिशी ने बांटे सभी मंत्रियों के इलाके
- आतिशी- साउथ और साउथ ईस्ट दिल्ली.
- सौरभ भारद्वाज- ईस्ट दिल्ली
- गोपाल राय- नॉर्थ ईस्ट दिल्ली.
- कैलाश गहलोत- वेस्ट और साउथ वेस्ट दिल्ली.
- मुकेश अहलावत- नोर्थ और नोर्थ वेस्ट दिल्ली.
- इमारन हुसैन- सेंट्रल और नई दिल्ली.
आज कौन किस इलाके में?
- सीएम आतिशी खुद कालकाजी में सड़क का निरीक्षण करेंगी.
- पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, मंत्री सौरभ भारद्वाज पटपड़गंज में निरीक्षण करेंगे.
- मंत्री गोपाल राय यमुना विहार में सड़क का निरीक्षण करेंगे.
- कैलाश गहलोत मित्राऊं गांव में सड़क का निरीक्षण करेंगे.
- इमरान हुसैन पहाड़गंज में सड़क का निरीक्षण करेंगे.
- मुकेश अहलावत कनिष्का वाटिका में सड़क का निरीक्षण करेंगे.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link