CM सिद्धारमैया का Video Viral, हाथ में तिरंगा लेकर कांग्रेस कार्यकर्ता ने की ऐसी हरकत, मच गया हंगामा! #INA

Karnataka News: पूरे देश में आज यानी बुधवार को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती बड़े ही हर्षोउल्लास से मनाई गई. देश में जगह-जगह गांधी जयंती को लेकर समारोह आयोजित किए गए. ऐसे ही एक कार्यक्रम का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक कांग्रेस कार्यकर्ता हाथ में तिरंगा झंठा लिए हुए कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया के पैरों से जूते उतारते हुए दिखता है. वीडियो के वायरल होने के बाद सियासी हंगामा मच गया. भारतीय जनता पार्टी ने मामले को लेकर कांग्रेस पर हमला किया है. 

ये भी पढ़ें: Chulha Tax: क्या है चूल्हा टैक्स, पंजाब पंचायत चुनावों में क्या बन गया विवाद का विषय? जानें

कहां घटित हुई ये घटना?

मिली जानकारी के मुताबिक, सीएम सिद्धारमैया गांधी जयंती पर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने के लिए कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु पहुंचे थे. इस दौरान सीएम सिद्धारमैया के चारों बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता दिखते हुए. जब सीएम सिद्धारमैया ध्वजारोहण करने वाले थे तभी एक कांग्रेस कार्यकर्ता आगे आता है और सीएम सिद्धारमैया के पैरों से जूते उतारने लगता है. इस दौरान उस कार्यकर्ता के हाथ में तिरंगा झंठा लगा हुआ था. हालांकि, कुछ देर पर बाद मौके पर मौजूद एक अन्य शख्स ने उस कार्यकर्ता के हाथ से तिरंगा झंठा छीन लिया. 

यहां देखें- CM Siddaramaiah Video Viral 

ये भी पढ़ें: ईरानी हमले के बाद आग बबूला इजरायल, लेबनान-सीरिया में किए ताबड़तोड़ हवाई हमले, क्या होने वाला है विश्व युद्ध?

बीजेपी ने घेरा

घटना के वीडियो वायरल होने के बाद हंगामा मच गया. सोशल मीडिया में बड़ी संख्या में लोग इस हरकत के खिलाफ अपनी नाराजगी भी जता रहा हैं. उनका कहना है कि हर स्थिति में राष्ट्रीय ध्वज का सम्मान किया जाना चाहिए. सीएम सिद्धारमैया को भी इस बात का ध्यान रखना चाहिए था. वहीं, कथित मैसूर शहरी विकास प्राधिकरण (MUDA) घोटाले को लेकर सिद्धारमैया को घेर रही बीजेपी को एक और मुद्दा मिल गया. 

ये भी पढ़ें: US में दिखा जयशंकर का अलग अंदाज, अमेरिका को दी नसीहत, चीन को लेकर कही ऐसी बात… मच गया हड़कंप!

‘मांफी मांगें सिद्धारमैया’

बीजेपी ने सिद्धारमैया पर राष्ट्र के गौरव का अपमान करने का आरोप लगाया. वरिष्ठ बीजेपी नेता पोंगुलेटी सुधाकर रेड्डी ने सोशल मीडिया पर अपना रिएक्शन दिया है. उन्होंने कहा कि यह अपमान है और कांग्रेस की ‘संस्कृति’ को दर्शाता है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘यह राष्ट्र के गौरव का अपमान है, यह कांग्रेस पार्टी के नेताओं की संस्कृति है, उन्हें राष्ट्र से माफी मांगनी चाहिए.’

ये भी पढ़ें: Iran पर बड़े हमले की तैयारी में Israel, तेल रिफाइनरियों को बना सकता है निशाना, भारत पर क्या पड़ेगा असर?



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button