देश – दिल्ली-मुंबई रेल रूट पर हादसा, पटरी से उतरी मालगाड़ी; ट्रैक पर पलटा डिब्बा – #INA

मध्य प्रदेश के रतलाम में बड़ा हादसा सामने आया है। दिल्ली मुंबई रेल मार्ग पर ज्वलनशील पदार्थ ले जा रही मालगाड़ी बेपटरी हो गई। एक डिब्बा पूरी तरह से पलट गया। हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंच गए हैं।

मध्य प्रदेश के रतलाम जिले में गुरुवार देर रात दिल्ली मुंबई रेल मार्ग पर बड़ा हादसा हो गया। यहां नागदा रेल मार्ग पर डीजल से भरी मालगाड़ी के दो टैंकर बेपटरी हो गए। एक टैंकर आधा पलटी खा गया। घटना रतलाम के घटला ब्रिज के पास की बताई जा रही है। सूचना मिलते ही रेलवे के अधिकारियों सहित कर्मचारी मौके पर पहुंचे हैं। घटनास्थल पर रेस्क्यू टीम काम कर रही है। रेलवे अधिकारियों द्वारा घटनास्थल पर माइक से अनाउसमेंट कर लोगों को आगाह किया जा रहा है कि कोई आसपास बीड़ी, सिगरेट न पीएं और मालगाड़ी से दूर रहें।

जानकारी के अनुसार, डीजल से भरी मालगाड़ी रतलाम से नागदा की तरफ जा रही थी। इस दौरान रतलाम के घटला ब्रिज के करीब गुजरते समय यह हादसा हुआ है। घटना के कारण डाउन लाइन प्रभावित हुई है। मालगाड़ी बड़ौदा की ओर से बकनिया भौरी स्टेशन की ओर जा रही थी। रतलाम रेलवे स्टेशन से एक किमी दूर अपयार्ड की ओर बेपटरी हो गई। मौके पर रेलवे के अधिकारी और टीम मालगाड़ी के टैंकर को पटरी पर लाने की कोशिश कर रहे हैं। दुर्घटना रिलीफ ट्रेन मौके पर पहुंच गई है।

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button