INDW vs NZW: आज होगा भारत-न्यूजीलैंड का आमना-सामना, जानें कब कहां और कितने बजे देख सकेंगे LIVE #INA

INDW vs NZW: वुमेन्स टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की शुरुआत हो चुकी है. 4 अक्टूबर यानी आज भारतीय टीम टूर्नामेंट में अपने अभियान की शुरुआत करने वाली है. टीम इंडिया पहला मैच न्यूजीलैंड के साथ खेलेगी, जो दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इस मैच को जीतकर टूर्नामेंट का विजयी आगाज करना चाहेगी. ऐसे में क्रिकेट फैंस को एक रोमांचक मैच देखने को मिलना तय है. तो आइए आपको बताते हैं कि आप भारत-न्यूजीलैंड मैच कब कहां और कितने बजे से देख सकेंगे.

क्या कहते हैं हेड टू हेड रिकॉर्ड

भारतीय महिला क्रिकेट टीम और न्यूजीलैंड के बीच अब कुल 13 टी 20 मैच खेले गए हैं. इन मैचों में  भारत के खिलाफ कीवी टीम का पलड़ा भारी रहा है. भारतीय टीम सिर्फ 4 मैच जीत सकी है जबकि कीवी टीम ने 9 मैच जीते हैं. 2022 में हुए आखिरी मैच में भी न्यूजीलैंड ने टीम इंडिया को 18 रन से हराया था.  

कितने बजे शुरू होगा मैच?

वुमेन्स टी-20 वर्ल्ड कप 2024 का तीसरा मैच भारत और न्यूजीलैंड के बीच आज खेला जाएगा. दोनों टीमों के बीच मुकाबला दोपहर 7.30 बजे से शुरू होगा. 

कहां देख सकेंगे मैच?

भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले जाने वाला मुकाबला टीवी पर भारतीय फैंस स्टार स्पोर्ट्स के अलग-अलग नेटवर्क्स पर उठा सकते हैं. वहींयदि आप इस टूर्नामेंट के मैचों की लाइव स्ट्रीमिंग फैंस डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

ग्रुप-ए का हिस्सा है भारत

आईसीसी महिला टी-20 वर्ल्ड कप 2024 को आईसीसी ने तब यूएई में शिफ्ट करने का फैसला कर लिया, जब बांग्लादेश में हुए तख्ता पलट के बाद हालात खराब हो गए. टूर्नामेंट 3 अक्टूबर से शुरू होने वाला है. टूर्नामेंट में कुल 10 टीमें हिस्सा लेने वाली हैं.

टीम इंडिया ग्रुप-ए का हिस्सा है, जिसमें पाकिस्तान सहित, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका की टीमें भी शामिल हैं. वहीं, ग्रुप बी में बांग्लादेश, इंग्लैंड, स्कॉटलैंड, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज की टीमें हैं. 

महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया: शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, पूजा वस्त्रकार, श्रेयंका पाटिल, अरुंधति रेड्डी, राधा यादव, रेणुका ठाकुर सिंह, दयालन हेमलता, एस सजना, यास्तिका भाटिया, आशा शोभना.

महिला टी20 वर्ल्ड कप के लिए न्यूजीलैंड टीम: सुजी बेट्स, अमेलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रुक हॉलिडे, मैडी ग्रीन, इसाबेला गेज़ (विकेटकीपर), हन्ना रोवे, रोज़मेरी मैयर, ईडन कार्सन, फ्रैन जोनास, ली ताहुहु, लेघ कास्पेरेक, जेस केर, मौली पेनफोल्ड, जॉर्जिया प्लिमर. 

ये भी पढ़ें: MS Dhoni खेल सकें, इसलिए बदला गया है IPL का नियम, दिग्गज क्रिकेटर ने बयान दे मचाई सनसनी

ये भी पढ़ें: IND W vs NZ W:  विश्व कप में टीम इंडिया का पहला मैच न्यूजीलैंड से, मुश्किल रही है कीवी टीम की चुनौती, देखें हेड टू हेड आंकड़े


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button