दिल्ली कैपिटल्स के इस बल्लेबाज ने जड़ा धुआंधार शतक, ऋषभ पंत के साथ रिटेंशन लिस्ट में नाम लगभग तय #INA

IRE vs SA: आईपीएल 2025 के पहले दिल्ली कैपिटल्स के लिए अच्छी खबर है. टीम का एक अहम खिलाड़ी अपने देश की तरफ से शानदार प्रदर्शन कर रहा है और आयरलैंड के खिलाफ चल रही वनडे सीरीज में अपना पहला शतक लगाया है. ये शतक बेशक का वनडे का है लेकिन टी 20 अंदाज में आया है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं साउथ अफ्रीका के युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ट्रिस्टन स्टब्स की.

जड़ा पहला वनडे शतक

आयरलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे वनडे  में ट्रिस्टन स्टब्स ने अपने वनडे करियर का पहला शतक लगाया. 5 वें नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतरे स्टब्स ने सिर्फ 81 गेंद में 8 चौके और 3 छक्के लगाते हुए नाबाद 112 रन की पारी खेली और अपनी टीम को 343 के स्कोर तक ले गए. 

इन बल्लेबाजों का भी शानदार प्रदर्शन

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट पर 343 रन बनाए. ट्रिस्टन स्टब्स के 112 के अलावा रियान रिकल्टन ने 40, टेंबा बवुमा ने 35, वानडर डसेन ने 35, काइल वेरेन ने 67 और वियान मुल्डर ने 43 रन बनाए. 

IPL में शानदार प्रदर्शन

ट्रिस्टन स्टब्स ने आईपीएल 2024 में दिल्ली कैपिटल्स के लिए शानदार प्रदर्शन किया था और 14 मैचों में 190 से उपर की स्ट्राइक रेट से 3 अर्धशतक लगाते हुए 378 रन बनाए थे.

पंत के साथ रिटेंशन तय

आईपीएल 2024 से पहले सभी फ्रेंचाइजी अपनी रिटेंशन लिस्ट को फाइनल करने में जुटी हुई हैं. माना जा रहा है कि डीसी ने पंत को रिटेन करने का मन बना लिया है और उनका नाम पहले स्थान पर है. लेकिन पंत के साथ अब इसी सूची में स्टब्स का नाम भी लगभग तय माना जा रहा है. स्टब्स के प्रदर्शन में नियमित रही है. इसी वजह से उनका अगले साल भी डीसी के साथ होना तय माना जा रहा है. वे सिर्फ 24 साल के हैं और लंबे समय के लिए टीम से जुड़े रह सकते हैं. 

ये भी पढ़ें–   पूर्व भारतीय क्रिकेटर की मां का निधन, फ्लैट में संदिग्ध अवस्था में मिली लाश, जांच में जुटी पुलिस

ये भी पढ़ें-  T20 World Cup: 41 साल की उम्र में अगला टी 20 विश्व कप खेलने की तैयारी कर रहा है ये विस्फोटक ऑलराउंडर

ये भी पढ़ें-  IND vs BAN: बांग्लादेश के खिलाफ टी 20 सीरीज में इस युवा भारतीय खिलाड़ी पर होगी नजर, माना जा रहा भविष्य का सुपरस्टार


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button