देश – Jammu and Kashmir Exit Poll: इस एग्जिट पोल में कांग्रेस के हाल बुरे, भाजपा को कितनी सीटें – #INA
Jammu and Kashmir Exit Poll 2024: हरियाणा की तरह जम्मू-कश्मीर में भी कई एग्जिट पोल में भाजपा को मायूसी दिख रही है। 5 अगस्त 2019 को केंद्रशासित प्रदेश में आर्टिकल 370 हटने के बाद पहली बार हुए विधानसभा चुनाव में जमकर वोट पड़े। निर्वाचन आयोग नतीजे आगामी 8 अक्टूबर को जारी करेगा। यहां तमाम एग्जिट पोल ने इंडिया अलांयस की सरकार बनने की भविष्यवाणी कर रहे हैं। गुलिस्तान चैनल द्वारा जारी एग्जिट पोल के अनुसार, जम्मू-कश्मीर में कांग्रेस को 3 से 6 सीट ही मिल सकती है। भाजपा के खाते में कितनी सीटें आ रही हैं?
गुलिस्तान चैनल द्वारा जारी एग्जिट पोल के अनुसार, कांग्रेस को 3 से 6 सीट मिल सकती है। भाजपा को 28 से 30 सीट मिल सकती हैं। वहीं, उमर अब्दुल्ला की जेकेएनसी पार्टी को भी 28 से 30 सीट मिल सकती है। महबूबा मुफ्ती की पीडीपी को 5 से 7 सीट मिल सकती हैं। जबकि अन्य (निर्दलीय समेत) की झोली में 8 से 16 सीट आ सकती हैं।
सामने आए एग्जिट पोल के नतीजे, जम्मू-कश्मीर से कांग्रेस+ को खुशखबरी, BJP पस्त
किसकी बन सकती है सरकार
जम्मू-कश्मीर में 90 विधानसभा सीटे हैं। यहां बहुमत के लिए 46 सीट होना जरूरी है। यहां तमाम एग्जिट पोल त्रिशंकु सरकार होने की भविष्यवाणी कर रहे हैं। गुलिस्तान चैनल द्वारा जारी एग्जिट पोल की बात करें तो यहां भाजपा को 28 से 30 सीट मिल रही हैं। इन आंकड़ों पर यकीन करें तो भाजपा को बहुमत के लिए अभी भी कम से कम 16 सीट की और आवश्यकता होगी। वहीं, कांग्रेस के 3 से 6, जेकेएनसी के 28 से 30 और पीडीपी के 5 से 7 सीटों को मिला लें तो यहां इंडिया अलायंस की सरकार आसानी से बनती दिखाई दे रही है, लेकिन 8 अक्टूबर को फाइनल नतीजों के बाद ही चीजें स्पष्ट हो पाएंगी। ये भी देखना बाकी है कि क्या इंडिया अलायंस के घटक जम्मू-कश्मीर में गठबंधन की सरकार बनाने को तैयार होंगे? इसके अलावा निर्दलीय और अन्य के पास अगर 16 सीटें आती हैं कि ये भी सरकार बनाने में अहम रोल निभा सकते हैं। अन्य में गुलाम नबी आजाद की पार्टी भी शामिल है।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.