Ratan Tata: रतन टाटा के निधन पर महाराष्ट्र में 1 दिवसीय शोक की घोषणा, शिवसेना ने की 'भारत रत्न' की मांग #INA

Ratan Tata: देश के मशहूर व्यवसाई रतन टाटा ने 86 साल की उम्र में 9 अक्टूबर को मुंबई के ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल में हमेशा के लिए दुनिया को अलविदा कह दिया और इसी के साथ देश ने अपना अनमोल रतन खो दिया. रतन टाटा के पार्थिव शरीर को एनसीपीए में आखिरी दर्शन के लिए रखा गया है. उनके अंतिम दर्शन के लिए सेलिब्रिटी से लेकर उद्योगपति, नेता-राजनेता सभी पहुंच रहे हैं. शाम चार बजे तक लोग उनका अंतिम दर्शन कर पाएंगे. देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत तमाम नेताओं ने रतन टाटा के निधन पर शोक जताया है. 

महाराष्ट्र में 1 दिवसीय शोक की घोषणा

वहीं, महाराष्ट्र सरकार ने उद्योगपति रतन टाटा को श्रद्धांजलि देने के लिए प्रदेश में एक दिवसीय शोक की घोषणा की है. इसकी जानकारी खुद सीएमओ ने दी है. इसी के साथ महाराष्ट्र के सीएम एकनाथ शिंदे ने बयान जारी करते हुए कहा कि राज्य में सरकारी कार्यालयों पर 10 अक्टूबर को राष्ट्रीय झंडा रतन टाटा के शोक के प्रतीक के रूप में आधा झुका रहेगा. वहीं, महाराष्ट्र में आज कोई मनोरंजन कार्यक्रम भी नहीं होगा.

यह भी पढ़ें- Ratan Tata Passes Away: आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने दी रतन टाटा को श्रद्धांजलि

शिवसेना ने की भारत रत्न की मांग

दूसरी तरफ शिवसेना ने रतन टाटा के निधन के बाद उनके लिए भारत रत्न की मांग की है. शिवसेना नेता राहुल कनाल ने इसके लिए सीएम शिंदे को पत्र भी लिखा है और कहा कि वह केंद्र सरकार से मांग करें कि उन्हें भारत रतन दिया जाए. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी रतन टाटा के निधन पर शोक प्रकट किया. उन्होंने लिखा कि ‘टाटा ग्रुप के पूर्व अध्यक्ष और टाटा ट्रस्ट के सर्वेसर्वा, वरिष्ठ उद्योजक रतन जी टाटा के निधन की खबर से स्तब्ध हूँ. रतन जी का संपूर्ण जीवन सभी के लिए प्रेरणास्रोत बना रहा. एक उद्यमी के रूप में, उन्होंने हमेशा व्यापार से अधिक राष्ट्रीय और समाज के हित को व्यापक प्राथमिकता दी.

उन्होंने टाटा समूह के उत्पादों की विश्वसनीयता बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. एक सफल और दूरदर्शी उद्यमी होने के अलावा, रतन जी ने सामाजिक क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण योगदान दिया. मुंबई टाटा समूह की कर्मभूमि है, इसलिए उनका मुंबई और महाराष्ट्र पर विशेष प्रेम था. उनके जाने से भारतीय उद्योग एवं सामाजिक क्षेत्र को अपूरणीय क्षति हुई है. भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनके परिवार, परिचितों और उनसे जुड़े सभी लोगों को यह दर्द सहने की शक्ति प्रदान करें.’

4 बजे वर्ली में किया जाएगा अंतिम संस्कार

रतन टाटा को मुंबई पुलिस बैंड ने सलामी दी है. वहीं, मरीन ड्राइव रोड पर स्थित ओबेरॉय होटल को गुरुवार को आगे से बंद कर दिया गया है. ट्रैफिक व्यवस्था पर कंट्रोल करने के लिए पुलिस ने एनसीपीए की तरफ जाने वाले रास्ते को बंद कर दिया है. लोग शाम 3.30  बजे तक रतन टाटा का अंतिम दर्शन कर सकते हैं. इसके बाद 4 बजे तक उनका पार्थिव शरीर वर्ली श्मशान घाट ले जाया जाएगा. जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा.



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button