देश – दिल्ली से रायपुर तक… देशभर में धूमधाम से मना दशहरा, तस्वीरों में देखें कैसे हुआ रावण दहन – #INA
देशभर में दशहरे का उल्लास देखने को मिल रहा है। हर जगह लोग त्योहार के उल्लास के साथ रावण दहन कर चुके हैं। राजनीतिक गलियारे भी इस त्योहार से दूर नहीं रहे। दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू भी शनिवार शाम लाल किला के परेड ग्राउंड में दशहरा कार्यक्रम में शामिल हुए। श्री धार्मिक लीला समिति के आयोजकों ने दशहरा कार्यक्रम में राष्ट्रपति को त्रिशूल और प्रधानमंत्री को गदा भेंट कर उनका औपचारिक स्वागत किया। उन्हें ‘‘शक्ति और सुशासन’’ के प्रतीक के रूप में धनुष और बाण भी भेंट किए गए। मुर्मू और मोदी ने भगवान राम के हाथों रावण के अंत को दर्शाने वाली रामलीला का मंचन देखा। इसके बाद भीड़ की जोरदार जयजयकार के बीच रावण, उसके बेटे मेघनाद और भाई कुंभकर्ण के पुतलों का दहन किया गया।
पीएम मोदी ने राम और लक्ष्मण का किया तिलक
दिल्ली में पीएम मोदी और राष्ट्रपति मुर्मू के अलावा देश भर में भी अन्य राजनेताओं ने भी दशहरे के सुअवसर पर रावण दहन के दर्शन किए। इसी दौरान लाल किले में रावण दहन कार्यक्रम को देखने के लिए राहुल गांधी और सोनिया गांधी भी पहुंचे।
बिहार में मुख्यमंत्री ने देखा रावण दहन
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी पटना के गांधी मैदान में हो रहे दशहरा समारोह में शामिल हुए।
हरियाणा के पंचकूला में रावण दहन देखने पहुंचे निवर्तमान सीएम सैनी
हरियाणा के नए नवेले मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी भी पंचकूला में चल रहे रावण दहन के मौके पर उपस्थित रहे।
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में भी 30 फुट के रावण का दहन किया गया। इस दौरान नेशनल कांफ्रेंस के फारुख अब्दुल्ला परेड ग्राउंड स्टेडियम के कार्यक्रम में शामिल हुए।
अमृतसर में दशहरा समारोह में शामिल हुए पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ‘एक्स’ पर जारी पोस्ट में कहा, ‘‘बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक दशहरा के पवित्र पर्व पर सभी को बधाई। आइए हम अच्छाई और सच्चाई के मार्ग पर चलने का संकल्प लें और अपने समाज तथा जीवन से बुराई को खत्म करने के लिए मिलकर काम करें।
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय दशहरा समारोह में शामिल हुए। वीडियो डब्ल्यूआरएस मैदान से हैं।
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.