देश – एक दिन में हम जितने केस सुनते हैं, उतने में US सुप्रीम कोर्ट लगा देता है एक साल; CJI क्यों बताने लगे हाल – #INA

देश के मुख्य न्यायाधीश (CJI) जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ अपनी बेबाक टिप्पणियों और जिंदा दिल व्यवहार के लिए मशहूर रहे हैं। वे कोर्ट रूम में कई बार ऐसी टिप्पणी कर चुके हैं, जिससे अदालत का माहौल दोस्ताना दिखा है। शुक्रवार को जब उनकी पीठ के समक्ष एक जनहित याचिका सुनवाई के लिए आई, जिसमें शीर्ष अदालत से यह अपील की गई थी कि देश भर की अदालतों में लंबित सभी मामलों की सुनवाई 11 महीने के अंदर कर लिया जाए। इसके तहत सुप्रीम कोर्ट, सभी हाई कोर्ट और सभी जिला अदालतों को भी शामिल किया गया था।

याचिका की पैरवी कर रहे वकील ने जब इस अर्जी के पक्ष में दलील देना शुरू किया और ये कहा कि अमेरिका और अन्य पश्चिमी देशों में ऐसी व्यवस्था है तो चीफ जस्टिस चंद्रचूड़ बीच में ही बोल पड़े। उन्होंने कहा, यह बहुत जरूरी है लेकिन इस लक्ष्य को निर्धारित समय-सीमा के अंदर प्राप्त नहीं किया जा सकता है।

इसके बाद जस्टिस चंद्रचूड़ ने उसी वकील से पूछा, “क्या आपको पता है कि अमेरिका का सर्वोच्च न्यायालय रोजाना और सालाना कितने मामलों का निपटारा करता है।” मुख्य न्यायाधीश ने इसके आगे कहा, “एक दिन में हमलोगों ने 17 बेंचों के जरिए जितने मामलों का निपटारा किया है, उतने केसों की सुनवाई करने में अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट को एक साल लग जाता है। हम इस बात पर प्रतिबंध नहीं लगा सकते कि कौन इस न्यायालय में आ सकता है और कौन नहीं।”

ये भी पढ़े:कौन हैं न्याय की देवी की मूर्ति बनानेवाले विनोद गोस्वामी, CJI के थे क्या निर्देश
ये भी पढ़े:मैरिटल रेप पर बोले CJI चंद्रचूड़, गरीबी पर आई UN की रिपोर्ट; टॉप 5
ये भी पढ़े:सिर्फ 6 महीने के लिए CJI बनेंगे संजीव खन्ना, इनके बाद कौन; चर्चा में दलित जज
ये भी पढ़े:मैरिटल रेप को अपराध माना जाए या नहीं? SC में हुई सुनवाई, क्या बोले CJI चंद्रचूड

बता दें कि अगस्त 2024 तक सुप्रीम कोर्ट में करीब 83000 मामले लंबित हैं। TOI की एक रिपोर्ट के मुताबिक, पिछले दो वर्षों में लंबित मामलों की संख्या में लगभग 4,000 केस की वृद्धि हुई है, जो बढ़कर 83,000 के करीब पहुंच गई है। यह अब तक का सर्वाधिक आंकड़ा है। हालांकि, जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ अपने कार्यकाल में उल्लेखनीय कार्यों के लिए जाने जाते हैं। उन्होंने तकनीक का इस्तेमाल कर न सिर्ऱ केस आवंटन बल्कि त्वरित सुनवाई की व्यवस्था में भी बड़ा बदलाव लाया है। वह अगले महीने 10 नवंबर को रिटायर हो रहे हैं। उनकी जगह अब जस्टिस संजीव खन्ना देश के अगले मुख्य न्यायाधीश होंगे। उन्होंने इस बाबत अपनी अनुशंसा केंद्र सरकार को भेज दी है।

#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी लाइव हिंदुस्तान डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button