बेंगलुरु में इंडियन के जरिए चल रहा था अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट, 21 करोड़ के नशीले पदार्थ बरामद #INA
Bengaluru Crime: कर्नाटक में बेंगलुरु पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. यहां अंतरराष्ट्रीय ड्रग रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है. बताया जा रहा है कि इंडिया पोस्ट के जरिए इस रैकेट का संचालन हो रहा था. पुलिस ने करीब 21 करोड़ की ड्रग्स से भरे 606 पार्सल बरामद किये हैं.
पुलिस ने मीडिया से बातचीत करते हुए शुक्रवार को बताया कि राज्य नशे के खिलाफ सर्च अभियान जारी है. इसके तहत बेल्जियम, थाईलैंड, नीदरलैंड, अमेरिका, ब्रिटेन और अन्य देशों से बेंगलुरु लाए गए लगभग 3,500 संदिग्ध पार्सल की डॉग स्क्वायड की मदद से जांच की गई.
पार्सल से मिले ये नशीले पदार्थ
इन पार्सलों में से 606 पार्सल में प्रतिबंधित दवाएं होने की पुष्टि हुई है. इन पैकेट के अंदर से 28 किलोग्राम हाइड्रो गांजा, 2,569 ग्राम एलएसडी, 1.618 किलोग्राम एमडीएमए क्रिस्टल, 11,908 एक्स्टेसी गोलियां, 770 ग्राम हेरोइन, 102 ग्राम कोकीन और 1.217 किलोग्राम कैनबिस तेल जब्त किया गया.
अब तक कुल 12 मामले दर्ज
डाक सेवा से प्राप्त जानकारी के आधार पर इस वर्ष मादक पदार्थों की तस्करी के 12 मामले दर्ज किये गये हैं. पुलिस का कहना है, ‘सितंबर महीने में एचएसआर लेआउट पुलिस स्टेशन और सीसीबी पुलिस स्टेशन में दो मामले दर्ज किए गए, जिसमें तीन लोगों को गिरफ्तार किया गया.’ पुलिस ने बताया कि आरोपी डाक सेवा के जरिए विदेशों से ड्रग्स लाते थे और शहर में ग्राहकों को ऊंचे दामों पर बेचते थे.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.