राज्य की प्रति व्यक्ति आय में हुआ 17 गुना का इजाफा: पुष्कर सिंह धामी #INA

Uttarakhand News: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रविवार को एक आधिकारी विज्ञप्ति में कहा कि राज्य की प्रति व्यक्ति में 17 गुना की बढ़ोतरी हुई है. इसके साथ ही विज्ञप्ति में कहा गया कि राज्य सरकार ने अगले पांच वर्षों में राज्य की जीएसडीपी को दोगुना करने का लक्ष्य रखा है. सीएम धामी ने कहा कि, ‘हम इस दिशा में लगातार आगे बढ़ रहे हैं. राजस्व बढ़ाने के लिए प्रभावी कदम उठाए गए हैं. राज्य सरकार के कई विभाग जो घाटे में चल रहे थे, अब मुनाफे में आ रहे हैं.’

राज्य गठन के बाद हुआ उत्तराखंड का विकास

पहाड़ी राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि राज्य गठन के 24 वर्षों में उत्तराखंड ने विकास की नई ऊंचाइयां हासिल की हैं. उन्होंने कहा कि, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाला कार्यकाल इस विकास यात्रा में विशेष रहा है. इस अवधि में उत्तराखंड में प्रगति के नए द्वार खुले हैं. आर्थिक मोर्चे पर हमारा प्रदर्शन उत्साहजनक रहा है.”

ये भी पढ़ें: Israel-Hamas War: इजराइल ने गाजा पट्टी में फिर की एयरस्ट्राइक, 87 लोगों की मौत

अर्थव्यवस्था ने भी लगाई छलांग

धामी ने आगे कहा कि, मुझे पूरा विश्वास है कि प्रदेश की देवतुल्य जनता और शासन-प्रशासन के प्रयासों से हम इस लक्ष्य को हासिल करने में सफल होंगे. आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया कि उत्तराखंड की अर्थव्यवस्था ने लंबी छलांग लगाई है, क्योंकि पिछले 24 घंटों में राज्य की अर्थव्यवस्था का आकार और प्रति व्यक्ति आय क्रमशः 24 गुना और 17 गुना बढ़ गई है.

ये भी पढ़ें: ‘जनता का पैसा, जनता और देश के विकास पर खर्च होना हमारी प्राथमिकता’, वाराणसी में बोले पीएम मोदी

सीएम धामी ने कहा कि दो दशक दस माह की अवधि में तमाम उतार-चढ़ावों का सामना करते हुए उत्तराखंड ने हार नहीं मानी है. उन्होंने कहा कि पहाड़ के लोगों के पहाड़ जैसे साहस ने विकास की गति को धीमी नहीं होने दी. राज्य की अर्थव्यवस्था में लगातार सुधार हो रहा है. विज्ञप्ति में आगे कहा गया है कि अर्थव्यवस्था का बढ़ता आकार राज्य की समृद्धि के बारे में बता रहा है.

ये भी पढ़ें: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमला, 2 प्रवासी मजदूरों की मौत, पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेरा

उत्तराखंड की अर्थव्यस्था में हुई भारी बढ़ोतरी

विज्ञप्ति में कहा गया कि वर्ष 2000 में उत्तराखंड राज्य के गठन के समय अर्थव्यवस्था का आकार 4501 करोड़ रुपये था, जो 2023-24 में बढ़कर 346000 करोड़ रुपये हो गया है. इसमें पर्यटन क्षेत्र की अहम भूमिका रही है. दो साल पहले जीएसडीपी में पर्यटन क्षेत्र का योगदान 37 फीसदी था, जो अब बढ़कर 43.7 फीसदी हो गया है.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button