Diwali 2024: दिवाली पर गलती से भी न करें ये 5 काम, नहीं तो घर छोड़ देंगी मां लक्ष्मी! #INA

Diwali 2024 : हिन्दू धर्म में दीपावली का त्योहार बेहद महत्वपूर्ण त्योहार माना जाता है. दीपावली का त्योहार पूरे भारत में बडे़ धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस साल दीपावली का त्योहार 31 अक्टूबर को तो कहीं 01 नवंबर 2024 को मनाया जाएगा. इस दिन माता लक्ष्मी का पूजा करने का विधान होता है. जो कि घर के सुख-समृद्धि के उद्देश्य से किए जाता है.

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार दीपावाली के दिन देवी लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा और दान करने से कई गुना पुण्य का फल मिलता है. वहीं दीपावली के कुछ खास नियम बताए गये हैं जिसका पालन न करने से माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं. आइए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार जानते हैं दीपावली के दिन किन चीजों को करने से बचना चाहिए.

दीपावली पर भूलकर भी न करें ये काम-

1. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, दीपावली के दिन घर की साफ-सफाई का बेहद खास महत्व  होता है. दीपावली पर माता लक्ष्मी का आशीर्वाद पाने के लिए घर को साफ और स्वच्छ रखना बेहद जरूरी होता है. इस दिन घर में गंदगी रखने से मां लक्ष्मी घर छोड़ देती हैं.

2. आप भले ही बाकी दिन झूठ बोलें लेकिन दीपावली के दिन सच बोलना चाहिए. इस दिन सच्चे मन से कोई भी काम करना बेहद शुभ माना जाता है. दीवाली के दिन झूठ बोलने, किसी को धोखा देने या कोई गलत काम करने से  माता लक्ष्मी नाराज हो जाती हैं.

3. ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, दीपावली का दिन प्रेम, स्नेह और एकता का होता का दिन होता है. इस दिन किसी से अभद्र व्यवहार या झगड़ा करना अशुभ माना जाता है. ऐसा करने से घर से माता लक्ष्मी चली जाती हैं.

4. अगर आप दीपावली के दिन किसी भी इंसान से कर्ज ले रहे हैं तो ये अशुभ माना जाता है, इससे आपके घर में आयी हुई धन की देवी माता लक्ष्मी चली जाती हैं.

5. दीपाली पर रात के समय अचानक जलता हुआ तेल का दीपक जानबूझकर जलाना अशुभ माना जाता है. इसे जलते रहने का प्रयास करते रहना चाहिए, वरना मां लक्ष्मी का घर में वास नहीं होता है.

Religion की ऐसी और खबरें पढ़ने के लिए आप न्यूज़ नेशन के धर्म-कर्म सेक्शन के साथ ऐसे ही जुड़े रहिए.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं. न्यूज नेशन इस बारे में किसी तरह की कोई पुष्टि नहीं करता है. इसे सामान्य जनरुचि को ध्यान में रखकर यहां प्रस्तुत किया गया है.)


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button