देश – लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई पर कसा शिकंजा, NIA ने घोषित किया मोस्ट वांटेड, 10 लाख का इनाम भी घोषित #INA

Anmol Bishnoi News: गोल्डी बराड़ के बाद राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने लॉरेंस विश्नोई के भाई गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है. दरअसल, एनआईए ने अनमोल बिश्नोई का नाम अपनी मोस्ट वांटेड नामों की सूची में डाल दिया है. इसके साथ ही जांच एजेंसी ने उसपर 10 लाख रुपये का इनाम भी घोषित किया है.

बता दें कि इससे पहले, मुंबई पुलिस ने भी 14 अप्रैल को सलमान खान के आवास के बाहर गोलीबारी के सिलसिले में उसके खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया था. उसी ने सोशल मीडिया पर गोलीबारी की घटना की जिम्मेदारी ली थी. जांच में पता चला है कि बाबा सिद्दीकी की हत्या के शूटर भी स्नैपचैट के जरिए उससे संपर्क में थे.

ये भी पढ़ें: Cyclone Dana Live Updates: दाना तूफान ने ओडिशा में मचाई तबाही, 110 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चल रहीं हवाएं

बाबा सिद्दीकी हत्याकांड में आया नाम

जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कनाडा और अमेरिका से गैंग को आपरेट कर रहा है. 12 अक्टूबर को एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या और इस इसी साल 7 अप्रैल को अभिनेता सलमान खान के आवास पर हुए हमले का कॉर्डिनेटर भी उसी को माना जा रहा है, इसके बाद वह राष्ट्रीय जांच एजेंसी के निशाने पर आ गया है.

ये भी पढ़ें: J&K Terrorist Attack: बारामूला में आतंकी हमला, सेना के दो जवान शहीद, दो सिविलियन पोर्टर की भी गई जान

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का आरोपी है अनमोल

बता दें कि इसके साथ ही अनमोल बिश्नोई उर्फ ​​भानु मशहूर पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड का भी आरोपी है. जांच एजेंसियों ने उसके खिलाफ इसी साल आरोप पत्र दाखिल किया था. जानकारी के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई लगातार ठिकाने बदलता रहता है. पिछले साल उसे केन्या में देखा गया था, जबकि इस साल वह कनाडा स्पॉट किया गया. अनमोल बिश्नोई पर भी अभी तक 18 केस दर्ज किए जा चुके हैं. वह जोधपुर जेल में सजा काट चुका है, सात अक्टूबर को ही उसे कोर्ट से जमानत मिली थी.

ये भी पढ़ें: मोदी-जिनपिंग मुलाकात से LAC पर बदले हालात, देपसांग और डेमचोक में डिसइंगेजमेंट शुरू

जानें कौन है अनमोल बिश्नोई?

अनमोल बिश्नोई, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई है. जो लॉरेंस की गैरमौजदगी में उसके गैंग को चला रहा है. लॉरेंस बिश्नोई अभी गुजरात की साबरमती जेल में बंद है. अनमोल बिश्नोई कई आपराधिक गतिविधियों में शामिल रहा है. उसका नाम जबरन वसूली करने के मामले में भी सामने आया है. वह अक्सर सेलिब्रिटी को धमकाकर उनसे वसूली करता है. ऐसा माना जा रहा है कि फिल्म एक्टर सलमान खान के खिलाफ उसी ने साजिश रची थी.

रिपोर्ट- राहुल डबास


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button