आ गई Good News, दिवाली से पहले योगी सरकार का बड़ा ऐलान- बेटी पैदा होने पर मिलेंगे दो लाख रुपए #INA

साल का अक्टूबर और नवंबर का महीना अपने साथ ढेर सारी खुशियां और त्योहार लेकर आता है. ये वही समय है, जब पूरा देश दशहरा और दिवाली जैसे बड़े त्योहारों की खुशियों में डूब जाता है. ऐसे में केंद्र और राज्य सरकारें भी जनता को दिल खोलकर तोहफे देती हैं. ऐसे में सरकार एक से बढ़कर एक लोक कल्याणकारी योजना लॉंच करती है. बहरहाल, आज हम जिस योजना का जिक्र करने जा रहे हैं, उसका नाम है भाग्य लक्ष्मी योजना. दरअसल, उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार बेटियों के लिए एक ऐसी योजना लेकर आई है, जिसको भाग्य लक्ष्मी योजना के नाम से जाना जाता है. 

यह खबर भी पढ़ें-  खुशखबरीः सरकार ने कर दिया आपकी बेटी की पढ़ाई से लेकर शादी तक का इंतजाम! मिलेगा मोटा अमाउंट

बेटी की जन्म पर मिलते हैं 2 लाख रुपए

इस योजना के तहत बेटी के जन्म के समय 50 हजार रुपए का बॉन्ड मिलता है. यूपी सरकार की यह योजना गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के लिए लेकर आई है. इस योजना के पीछे सरकार का लक्ष्य बेटियों के जन्म को प्रोत्साहन देने के साथ परिवार की आर्थिक सहायता करना भी है, ताकि परिवार पर ज्यादा भार न पड़े. भाग्य लक्ष्मी योजना के तहत यूपी सरकार बेटी के जन्म पर जो 50,000 रुपए देगी वो 21 साल की उम्र होने पर बढ़कर 2 लाख रुपए हो जाएंगे. योजना के अंतर्गत बेटी की पैदाइश के समय मां को 5,100 रुपए आर्थिक मदद भी दी जाएगी, ताकि वह अपनी बच्ची का बेहतर तरीके से लालन-पोषण कर सके. इसके अतिरिक्त बेटी की पढ़ाई के लिए सरकार 23 हजार रुपए की सहायत देगी. हालांकि यह राशि अलग-अलग किस्तों के में लाभार्थी के खाते में भेजे जाते हैं. इन पैसों में बेटी के कक्षा छह में पहुंचने पर 3,000 रुपए और आठवीं में पहुंचने पर 5,000 रुपए और 10वीं पहुंचने पर 7,000 रुपए और 12वीं में पहुंचने पर 8,000 रुपए दिए जाते हैं. 

यह खबर भी पढ़ें-  अनोखी योजनाः सैर-सपाटे के लिए 40 हजार रुपए दे रही योगी सरकार, लोगों ने तुरंत बनाया घूमने का प्लान

योजना का लाभ लेने के लिए इन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत 

  • आधार कार्ड
  • राशन कार्ड
  • निवास प्रमाण पत्र
  • आंगनवाड़ी में नामांकन
  • माता-पिता का आधार कार्ड
  • बीपीएल कार्ड 
  • आय प्रमाण पत्र
  • लड़की का जन्म प्रमाण पत्र
  • पासपोर्ट साइज फोटो
  • बैंक खाता पासबुक
  • मोबाइल नंबर


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button