क्यों बढ़ रही है इंसान जानवरों के बीच लड़ाई? तेंदुए के हमले के शिकार शख्स ने सुनाई दर्दनाक दास्तां #INA
मध्य प्रदेश के आदिवासी बाहुल्य शहडोल जिले में मानव व जानवरों के बीच संघर्ष बढ़ता जा रहा है. इसका नतीजा आए दिन खूंखार जंगली जानवरों की रिहायशी इलाकों में दस्तक के बाद मानव पर हमले की घटनाएं तेजी से बढ़ रही हैं. हाल ही में पिकनिक मानने गए लोगों पर तेंदुए ने हमला कर दिया. इसमें पुलिसकर्मी सहित तीन लोग जिंदगी मौत से लड़ रहे हैं. जंगली जानवरों पर हमले में अभी तक आठ लोग घायल हो गए हैं. लोगों पर हमला करने वाला तेंदुए का नेशनल पार्क की एक्सपर्ट टीम ने रेस्क्यू को लेकर वन विभाग ने भोपाल के अधिकारियों बातचीत की. इस दौरान 60 से ज्यादा अधिकारी तेंदुए की निगरानी में लगे हुए हैं. जल्द ही बिगड़ैल तेंदुए का रेस्क्यू किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: ज्ञानवापी मामले में नहीं होगा कोई सर्वे, खुदाई पर भी लगी रोक, कोर्ट ने हिंदू पक्ष की याचिका की खारिज
तेंदुए के हमले का लाइव वीडियो मोबाइल पर बना लिया गया
शहडोल जिले के शहडोल वन परिक्षेत्र के सोन नदी खेतौली शोभा घाट पिकनिक सपाट में तेंदुए पिकनिक मना रहे थे. करीब डेढ़ सौ लोगों की मौजूदगी में तीन लोगों पर तेंदुए ने हमला कर दिया. पुलिस विभाग के ASI नितिन समदरिया समेत आकाश कुशवाहा नंदनी सिंह गंभीर रूप से घायल हो गए. इनका अस्पताल में उपचार जारी है. पिकनिक मानने के दौरान तेंदुए के हमले का लाइव वीडियो मोबाइल पर बना लिया गया. यह सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. जंगली जानवरों के हमले में अभी तक 8 लोग घायल हो चुके हैं.
जंगल से सटे इलाकों पर जानवरों के हमले बढ़ रहे हैं
इसके मामले में विशेषज्ञों का कहना है कि जंगली जानवारों को आशियाने को तबाह किया जा रहा है. इस कारण मानव पर हमले बढ़ने लगे हैं. खासतौर पर जंगल से सटे इलाकों पर जानवरों के हमले बढ़ रहे हैं. हाल ही में बहराइच में भेड़ियों का आतंक तेजी से बढ़ा. इसकी चपेट में कई बच्चे आ गए और वहीं कितने ही परिवार लोग मारे गए. इस मामले में भी रेस्क्यू टीम ने भेड़ियों को बड़ी मशक्कत के बाद पकड़ा. इस दौरान गांव के लोग रात को पहरा देते थे. मगर इसके बाद भी लोग पर हमले बंद नहीं हुए. बाद में टीम ने तीन भेड़ियों को पकड़ा और एक मार गिराया.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.