OMG! महाराष्ट्र में चुनाव से पहले पकड़ा गया सोने से भरा टेम्पो, 138 करोड़ है कीमत #INA

महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव सिर पर हैं, इस बीच पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां एक टेंपो से 138 किलो का सोना बरामद हुआ है, जिसके बाद से पूरे पुलिस महकमे में हड़कंप मचा गया है. गौर करने वाली बात है कि राज्य में आचार संहिता लगने के बाद जगह-जगह नाकाबंदी की जा रही है, ताकि भारी मात्रा में कैश या बेशकीमती सामान को चुनाव के इस्तेमाल के लिए ना ले जाया जा सके. ऐसे में इस घटना ने कई सवाल खड़े कर दिये हैं.

टेंपो से भारी मात्रा में सोना बरामद 

जानकारी के मुताबिक पुणे में नाकाबंदी के दौरान भारी मात्रा में सोना बरामद किया गया है. सहकारनगर पुलिस इस बाद से हैरत में है कि यह सोना एक टेंपो से पकड़ा गया है. इसकी कीमत करीब 138 करोड़ रुपये बताई जा रही है. ऐसे में अब नए सवाल भी खड़े होने लगे हैं, जैसे कि  ये सोना किसका था और इसे किस मकसद से ले जाया जा रहा था? फिलहाल, पुलिस इस मामले में पूछताछ कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है.

प्राइवेट कंपनी का है सोना 

दावा किया जा रहा है कि ये सोना किसी प्राइवेट कंपनी का है. कंपनी से इस सोने के संबंध में दस्तावेज उपलब्ध कराने को कहा था. इतना ही नहीं कंपनी ने आयकर विभाग और चुनाव आयोग को इसके दस्तावेज जमा करा दिए हैं. यह टेंपो एक निजी लॉजिस्टिक कंपनी का है. टेंपो सोने को लेकर मुंबई से पुणे जा रहा था. फिलहाल आयकर विभाग और चुनाव आयोग के साथ पुलिस इस मामले की जांच रही है. पूछताछ के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी. आपको बता दें कि दो दिन पहले ही पुणे शहर के खेड़-शिवपुर इलाके में एक कार से करीब 5 करोड़ कैश जब्त किया था. इसके बाद आज टैंपो से सोना मिलने के मामले ने सभी को चौंका दिया.



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button