Viral Video : सामने से आ रही है ट्रेन के साथ सेल्फी लेना पड़ा महंगा, मौके पर मारे गए युवक! #INA

सोशल मीडिया की दुनिया में एक से बढ़कर एक वीडियो वायरल होते हैं. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिन्हें देखने के बाद हैरानी होती है. कुछ वीडियो ऐसे होते हैं, जिसे देखने के बाद गुस्सा भी आता है कि आज के युवा क्या कर रहे हैं? एक ऐसा ही हम आपके साथ एक वीडियो शेयर करने जा रहे हैं, जो सच में देखने के बाद आप सोचने के लिए मजबूर हो जाएंगे. दरअसल , एक वीडियो सामने आया है, जिसमें चार शख्स ट्रेन के साथ वाीडियो बना रहे होते हैं औऱ बुरी तरह से घायल हो जाते हैं. 

ट्रैक के ऊपर बनाते हैं रील

वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि चार युवक दिखाई दे रहे हैं. सभी ट्रैक के किनार पर हैं और सेल्फी वीडियो बनाने के लिए तैयारी कर रहे हैं, वो भी ट्रेन के साथ. वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही ट्रेन आता है युवक वीडियो शूट करने के लिए रेडी हो जाते हैं. लेकिन वो भूल जाते हैं, जहां पर वो खड़े हैं, वहां से मौत काफी नजदीक है.

वीडियो में देखा जा सकता है कि जैसे ही ट्रेन आता है एक युवकी बुरी तरह से टकरा जाता है. अगर वीडियो को ध्यान से देखेंगे तो पता चलेगा कि बाकी भी युवक बुरी तरह से घायल हो जाते हैं. वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि ये बांग्लादेश का है.  हालांकि, हमारे पास स्पष्ट जानकारी नहीं है, इसलिए वीडियो की पुष्टि नहीं कर सकते हैं. 

ये भी पढ़ें- “सलमान खान जी को माफ कर दो…..” जब मुस्लिम युवती ने लॉरेंस से लगाई गुहार!

वीडियो देख लोगों ने क्या कहा? 

बता दें कि इस तरह के आए दिन वीडियो देखने को मिलते रहते हैं. जिसमें युवकों को ट्रैक के ऊपर रील बनाया देख जाता है. कई बार ऐसे रील के चक्कर में युवकों ने अपनी जान गवाई है. जैसे इस वीडियो में देखा कि कैसे युवक मौत को छूकर वापस आ जाते हैं. वीडियो के वायरल होने के बाद लोगों ने अपनी गुस्सा जाहिर की है और इन युवकों को ट्रोल भी किया है. एक यूजर ने लिखा कि आज की तारीख में वायरल होने के लिए चक्कर में ऐसे ही मौत होती है. एक यूजर ने लिखा कि आज की पीढ़ी रील के चक्कर में जान देने के लिए तैयार है.



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button