देश – Breaking News: महाराष्ट्र और झारखंड में नामांकन करने का आज आखिरी दिन, पटना मेट्रो की निर्माणाधीन टनल में हादसा #INA
Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. यहां आप पढ़ सकते हैं आज की प्रमुख खबरों के साथ-साथ दुनियाभर की ब्रेक्रिंग न्यूज. महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की सरगर्मियां तेज हैं. दोनों राज्यों में आज नामांकन करने का आखिरी दिन है. महाराष्ट्र की सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए अगले महीने की 20 तारीख को मतदान होगा. जबकि झारखंड में 13 और 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. जिसके लिए नामांकन प्रक्रिया आज समाप्त हो जाएगी.
बावजूद इसके एमवीए और महायुति अभी तक कई सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं कर पाई है. ऐसा माना जा रहा है कि ऐन वक्त पर दोनों गठबंधन अपने प्रत्याशियों के नाम कै ऐलान करेंगे. उधर बिहार की राजधानी पटना में चल रहे मेट्रो निर्माण के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. जहां हाइड्रोलिक लोको इंजन फेल होने से दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि आठ लोग घायल बताए जा रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Patna: मेट्रो की निर्माणाधीन टनल में दर्दनाक हादसा, लोको पिक-अप चढ़ने से दो लोगों की मौत, 8 घायल
आज की मुख्य खबरें
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ हजारों करोड़ की सौगात देने जा रहे हैं. वह इन दोनों राज्यों के साथ देश के कई राज्यों में एम्स और अलग-अलग मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे.
2. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए नामांकन करने का आज अंतिम दिन है, ऐसे में जिन सीटों के लिए उम्मीदवारों के नाम का ऐलान नहीं हुआ है, वहां भी सभी पार्टियों अंतिम दिन अपने उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर देंगी जिससे नामांकन प्रक्रिया को पूरा कराया जा सके. बता दें कि महाराष्ट्र की महायुति ने अभी तक 9 सीटों पर उम्मीदवार नहीं उतारे हैं, जबकि एमवीए ने 21 सीटों पर उम्मीदवारों के नाम की घोषणा नहीं की है.
ये भी पढ़ें: ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी ने अचानक लिया संन्यास, तुरंत मिल गई नई जॉब, जानें क्या करेंगे अब काम
गौरतलब है कि महायुति में बीजेपी, एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना, अजित पवार गुट की एनसीपी के अलावा कुछ छोटे स्थानीय दल भी शामिल हैं. जबकि महा विकास अघाड़ी में कांग्रेस, उद्धव ठाकरे गुट की शिवसेना और शरद पवार गुट की एनसीपी के साथ कुछ अन्य छोटे दल भी शामिल हैं. इससे पहले सोमवार को महायुति के सहयोगी बीजेपी ने 25 और शिवसेना ने 13 उम्मीदवारों के नाम की तीसरी सूची जारी की थी.
ये भी पढ़ें: Kerala: कासरगोड के मंदिर में आतिशबाजी के दौरान हादसा, 150 से ज्यादा लोग घायल, आठ की हालत गंभीर
3. उधर बिहार की राजधानी पटना में चल रहे मेट्रो के निर्माण के दौरान सोमवार देर रात बड़ा हादसा हो गया. जिसमें दो लोगों की मौत हो गई है. जबकि आठ लोग घायल हुए हैं. ये हादसा मेट्रो की निर्माणाधीन सुरंग में हुआ. जहां लोको इंजन के ब्रेक फेल होने टनल में भगदड़ मच गई.
4. वहीं दक्षिणी राज्य केरल के कासरगोड में एक मंदिर में चल रहे उत्सव के दौरान बड़ा हादसा हुआ है. बताया जा रहा है कि सोमवार देर रात मंदिर के पास हो रही आतिशबाजी से आग लग गई. जिससे 150 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. इनमें से करीब 10 लोगों की हालत गंभीर बनी हुई है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.