देश – Happy Diwali: देश भर में आज दिवाली की धूम, लक्ष्मी-गणेश की पूजा के बाद रोशनी से सराबोर होगा देश #INA
देश भर में आज खुशी की लहर छाई हुई है. क्योंकि आज देश-दुनिया में दीपों का उत्सव यानी दिवाली मनाई जा रही है. दिवाली भगवान राम के अयोध्या लौटने की खुशी में मनाया जाता है. इस दिन लोग माता लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा करते हैं. इस बार घरों में गुरुवार को लक्ष्मी-गणेश की पूजा होगी तो शुक्रवार को दुकानों में पूजा-अर्चना की जाएगी. शनिवार को गोवर्धन पूजा तो रविवार को भाई दूज मनाई जाएगी.
पटाखे जलाने वालों पर नजर रखेंगी 300 टीमें
देश की राजधानी दिल्ली में 300 टीमें पटाखे जलाने वालों पर सख्ती बरतेगी. राजधानी में आज पटाखे जलाने पर पूरी तरह से प्रतिबंध है. पुलिस का कहना है कि सरकारी आदेश के उल्लंघन पर केस दर्ज किया जाएगा. 200 रुपये का जुर्माना या फिर छह माह की जेल हो सकती है. सरकार पटाखा व्यापारियों पर भी कार्रवाई करेगी.
अयोध्या में रचा गया इतिहास
पांच सौ वर्षों में पहली बार दिवाली के दिन भगवान राम अपने मंदिर में विराजमान हैं. अयोध्या में एक दिन पहले भव्य दिवाली मनाई गई. पूरी अयोध्या 28 लाख दीपकों से जगमगा उठी थी. अयोध्या का नाम एक बार फिर गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज हो गया है.
खास बात है कि अयोध्या में इस बार एक नहीं बल्कि दो-दो वर्ल्ड रिकॉर्ड दर्ज हुए हैं. पहला- 28 लाख दीयों का एक साथ प्रज्जवलित होना और दूसरा- 1100 से अधिक वेदाचार्यों की सामूहिक सरयु आरती. बुधवार को अयोध्या में हुए कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कंद्रीय संस्कृति गजेंद्र सिंह शेखावत कार्यक्रम में शामिल हुए. पढ़ें पूरी खबर
देखिए, अयोध्या के दीपोत्सव को लेकर क्या बोले पीएम मोदी और सीएम योगी
अलौकिक अयोध्या!
मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम के अपने भव्य मंदिर में विराजने के बाद यह पहली दीपावली है। अयोध्या में श्री राम लला के मंदिर की यह अनुपम छटा हर किसी को अभिभूत करने वाली है। 500 वर्षों के पश्चात यह पावन घड़ी रामभक्तों के अनगिनत बलिदान और अनवरत त्याग-तपस्या के बाद…
— Narendra Modi (@narendramodi) October 30, 2024
500 वर्षों के उपरांत हम सबके आराध्य प्रभु श्री रामलला के अपने भव्य मंदिर में पुनः विराजमान होने के पश्चात यह प्रथम दीपोत्सव है।
अद्भुत-अलौकिक आभा से दीप्त श्री अयोध्या धाम का यह दिव्य-भव्य स्वरूप हम सभी को त्रेतायुग की अनुभूति करा रहा है।
आज अयोध्या हर्षित है, संपूर्ण भारत… pic.twitter.com/el2n9bX4na
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) October 30, 2024
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.