MP में बड़ा हादसा, बाइक सावर 2 भाइयों समेत 4 युवकों की मौके पर मौत, परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल #INA

मध्य प्रदेश के हरदा जिले में शुक्रवार रात को भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई. टिमरनी के रहने वाले 2 सगे भाई गौतम कौशल और प्रीतम कौशल अपने दो दोस्त जुनैद और यशराज के साथ बाइक पर सवार होकर हरदा जिले के टिमरनी से हरदा की ओर आ रहे थे कि तभी चारों काल के गाल में समा गये. 

जानकारी के मुताबिक पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने मीडिया को बताया कि टिमरनी के रहने वाले 2 सगे भाई गौतम कौशल और प्रीतम कौशल अपने दोस्त जुनैद और यशराज के साथ हरदा आ रहे थे. इसी दौरान उनकी बाइक के आगे एक कार चल रही थी. जो एक ट्रक से टकराई और यूरिया खाद से भरा वह ट्रक पलट गया और मौके पर ही खाद की बोरिया सड़क पर बिखर गई. 

ओवरटेक करने से हुआ हादसा

तभी बाइक सवार युवकों ने ओवरटेक करने की कोशिश की और सामने से आ रहे एक ट्रक से टकरा गए. बाइक और ट्रक की टक्कर इतनी खतरनाक थी कि चारों युवकों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और चारों शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया. परिवार के लोगों को सूचना मिलने के बाद सभी जिला अस्पताल पहुंचे. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

क्या था बाइक ओवरटैक करने का कारण

पुलिस ने बताया कि हादसा का मुख्य कारण बाइक को ओवरटेक करना था. उन्होंने बताया कि जब यूरिया खाद से भरा ट्रक सड़क पर पलट गया तो सड़कों पर खाद की बोरिया बिखरी हुई थी. तभी एक ट्रक साइड से निकल रहा था तो सामने से आ रही बाइक पर सवार युवकों की बाइक टकरा गई.

हादसे में मृतकों की पहचान

-जुनैद पिता इकबाल (18)
-गौतम पिता शैलेंद्र कौशल (21)
-प्रीतम पिता शैलेंद्र कौशल (19)
-यशराज पिता राजेश मंडलेकर (18)

उज्जैन-जावरा हाईवे पर हुआ था हादसा

मध्य प्रदेश में उज्जैन-जावरा हाईवे नंबर 17 कुछ दिन पहले ही एक भीषण सड़क हादसा हुआ था. इस हादसे में चार लोगों की जान चली गई थी और तीन गंभीर रूप से घायल हो गए थे. यह हादसा खाचरौद तहसील के लेकोड़िया-बेड़ावन्या गांव के पास हुआ था.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button