ठाणे में एक गाड़ी से 400 किलो गोमांस बरामद, तस्करी का एक आरोपी गिरफ्तार, 4 अन्य की तलाश जारी #INA
महाराष्ट्र के ठाणे से प्रतिबंधित गमांस तस्करी का मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने कार सवार 42 वर्षीय एक युवक गिरफ्तार किया है. आरोप है कि शुक्रवार तड़के डोंबिवली के कल्याण-शिलफाटा रोड पर एक कार को रोककर उसकी तलाशी ली गई. इसमें कार से करीब 400 किलोग्राम गोमांस और जानवरों के अंग बरामद किए गए, जिसकी कीमत लगभग 80 हजार रुपये आंकी गई है. फिलहाल, आरोपी को हिरासत में ले लिया गया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
हिस्ट्रीशीटर रहा है आरोपी
ठाणे पुलिस के एक अधिकारी के मुताबिक गिरफ्तार आरोपी का नाम समीर महमूद शेख है. वह मुंबई के गोवंडी इलाके का रहने वाला है. शेख पहले से भी कई आपराधिक मामलों में दोषी पाया गया है, इतना ही नहीं वह एक हिस्ट्रीशीटर भी है. इस मामले में चार अन्य लोगों का हाथ भी बताया जा रहा है, जिसकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है.
न्यायिक हिरासत में रहेगा आरोपी
पुलिस इन आरोपियों को पकड़ने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. आरोपी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता, महाराष्ट्र महानगर अधिनियम, महाराष्ट्र पशु संरक्षण अधिनियम और मोटर वाहन अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि गोमांस से संबंधित मामलों में सख्ती बरती जा रही है और जांच पूरी होने तक आरोपी को न्यायिक हिरासत में रखा जाएगा.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.