इन देशों में भी इस्तेमाल होगा भारत का ड्राइविंग, अमेरिका, ब्रिटेन सहित तमाम देशों में शान से चलाएं कार #INA

भारत में कई प्रकार के दस्तावेज होते हैं. इन दस्तावेजों का इस्तेमाल अलग-अलग चीजों के लिए होते हैं, जैसे- आधार कार्ड का इस्तेमाल बैंक से लेकर स्कूल-कॉलेजों में एडमिशन के लिए होता है. वोटर कार्ड का इस्तेमाल वोट देने के लिए होता है. पासपोर्ट का इस्तेमाल देश से बाहर जाने के लिए होता है. ड्राइविंग लाइसेंस का इस्तेमाल देश में गाड़ी चलाने के लिए होता है. वोटर कार्ड का इस्तेमाल आप सिर्फ भारत में ही कर सकते हैं लेकिन ड्राइविंग लाइसेंस का इस्तेमाल आप अन्य देशों में भी कर सकते हैं. 

ड्राइविंग लाइसेंस, आपके करीबी आरटीओ ऑफिस द्वारा जारी किया जाता है. इसकी मदद से आप देश भर में कहीं भी गाड़ी चला सकते हैं, पर क्या आप जानते हैं, भारत में बना आपका ड्राइविंग लाइसेंस आप विदेश में भी कर सकते हैं. अब आपको लग रहा होगा कि कुछ छोटे देशों में भारत का ड्राइविंग लाइसेंस चलता होगा पर ऐसा नहीं है. दुनिया के बड़े-बड़े देशों में भारत का ड्राइविंग लाइसेंस मान्य है. आइये जानते हैं कि किन-किन देशों में आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस की मदद से ड्राइव कर सकते हैं. 

अब आप यह खबर भी पढ़ें- Canada Temple Attack: एक बार फिर कनाडा के हिंदू मंदिर पर हमला, महिलाओं-बच्चों के साथ मारपीट, PM ट्रूडो ने बहाए मगरमच्छ के आंसू

ब्रिटेन

ब्रिटेन यानी यूनाइटेड किंगडम में आप भारत के ड्राइविंग लाइसेंस की मदद से कार चला सकते हैं. यहां भी राइट हैंड ड्राइविंग सिस्टम है.

अमेरिका

यूनाइटेड स्टेट्स ऑफ अमेरिका में एंट्री लेने के बाद एक साल तक आप भारत के ड्राइविंग लाइसेंस का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

कनाडा

कनाडा में एंट्री लेने की तारीख से अगले 60 दिनों तक आप अपने ड्राइविंग लाइसेंस की मदद से कार ड्राइव कर सकते हैं. 

ऑस्ट्रेलिया

भारत के ड्राइविंग लाइसेंस ऑस्ट्रेलिया में भी मान्य है. आप निश्चिंत होकर यहां ड्राइविंग कर सकते हैं. 

न्यूजीलैंड

न्यूजीलैंड भी उस लिस्ट में शामिल है, जहां आप भारत के ड्राइविंग लाइसेंस की मदद से कार चला पाएंगे. हालांकि, शर्त यह है कि आपकी उम्र 21 साल से अधिक हो. 

स्विट्जरलैंड

ऊंची-ऊंची पहाड़ियों और वादियों वाले इस देश में भी आप भारत का इस्तेमाल कर सकते हैं. 

जर्मनी

शानदार हाइवे के लिए विख्यात जर्मनी में भी आप भारत के ड्राइविंग लाइसेंस का इस्तेमाल करके कार चला सकते हैं. लेकिन बस छह महीने तक.

मलेशिया 

मलेशिया में भारतीय ड्राइविंग लाइसेंस मान्य है. आप यहां कार चला सकते हैं.

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button