दिल्ली में AQI पहुंचा 400 के पार, जहरीली हवा में घुट रहा है लोगों का दम #INA

Delhi AQI: राहत मिलने की जगह दिल्ली की हवा दिन-प्रतिदिन और भी खराब होती जा रही है. दिल्ली में जहरीली हवा में सांस लेने से लोगों की सेहत बिगड़ती जा रही है. सोमवार को दिल्ली का अधिककतम AQI 432 पहुंच गया. 

दिल्ली में AQI 400 के पार

वहीं, मंगलवार को दिल्ली का औसतन एक्यूआई 385 तक पहुंच चुका है. यह बहुत खराब श्रेणी में आता है. दिल्ली के लोगों को सांस लेने में दिक्कत के साथ ही आंखों में जलन, गले में जलन की समस्या आ रही है. दिल्ली के आनंद विहार में AQI 457, विवेक विहार में 422, जहांगीरपुरी में 440, वज़ीरपुर में 437, अशोक विहार में 419, मुंडका में 415, बवाना में 414, पंजाबी बाग में 403,  द्वारका में 403, नजफगढ़ में 398, रोहिणी में 397, आर के पुरम में 396, पटपड़गंज में 393, अलीपुर में 393, मंदिर मार्ग में 381, बुराड़ी में 378 दर्ज किया गया.

दिल्ली में सांस लेना मुश्किल

इस वजह से दिल्ली में सुबह-सुबह लोगों का सैर पर जाना भी मुश्किल हो गया है. प्रदूषण में सांस लेने की वजह से इसका प्रतिकूल प्रभाव सिर्फ बच्चों और बूढ़ों में देखने को मिल रहा है. प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली और नोएडा वासियों से अपील किया गया है कि घर से बाहर निकलते हुए मास्क का यूज जरूर करें. जितना हो सके घर से बाहर ना निकले.

यह भी पढ़ें- UP मदरसा एक्ट पर सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला, 16 हजार मदरसों को मिली राहत

यमुना में बढ़ता जा रहा है प्रदूषण

एक तरफ दिल्ली में सांस लेना मुश्किल हो गया है और दूसरी तरफ यमुना नदी में भी प्रदूषण का स्तर बढ़ गया है. यमुना नदी में 12-12 फुट ऊंचे झाग के गुब्बारे तैर रहे हैं. यमुना के पानी में लगातार बढ़ते प्रदूषण को लेकर प्रतिकूल असर देखा जा रहा है. 

जानें AQI का मानदंड

वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग ने प्रदूषण को रोकने के लिए पहले ही प्रदूषण नियंत्रण मानदंडों का पालन नहीं करने वाले 56 निर्माण स्थलों को बंद करवा दिया गया था. दिल्ली की गुणवत्ता 400-500 के बीच पहुंच चुका है, जो गंभीर श्रेणी में आता है. एक्यूआई के अनुसार, 0-50 AQI को अच्छा, 51-100 को मध्यम, 101-200 को मध्यम, 201-300 को खराब और 301 से लेकर 400 को बहुत खराब श्रेणी में रखा गया है. 



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button