दिल्ली नगर निगम ने छठ घाटों पर रोशनी की व्यव्स्था करने के लिए प्रति वार्ड 40,000 रुपए किए जारी #INA
छठ घाटों पर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था
दिल्ली नगर निगम छठ घाटों पर साफ सफाई एवं स्वच्छता भी सुनिश्चित करेगा ताकि श्रद्धालु साफ सुथरे घाटों पर पूजा कर सकें. इसके साथ ही निगम छठ घाटों पर वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था भी करेगा जिससे कि घाटों पर आने वाले श्रद्धालुओं को सुविधा हो सके.
कई राज्यों में मनाया जाता है छठ त्योहार
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि छठ त्योहार छइठ या षष्ठी पूजा कार्तिक शुक्ल पक्ष के षष्ठी को मनाया जाने वाला एक हिन्दू पर्व है. इस दौरान सूर्य देवता की पूजा की जाती है. सूर्योपासना का यह अनुपम लोकपर्व मुख्य रूप से बिहार, झारखण्ड, पश्चिम बंगाल, पूर्वी उत्तर प्रदेश और नेपाल के तराई क्षेत्रों में मनाया जाता है. मान्यता है कि यह त्योहार मैथिल, मगही और भोजपुरी लोगों का सबसे बड़ा पर्व है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.