ओटीटी पर ये सस्पेंस-थ्रिलर फिल्में मचा रही कोहराम, एक की तो कहानी देख सांस लेना हो जाएगा दुश्वार #INA
Suspense Thriller Movies 2024: अगर आप सस्पेंस-थ्रिलर फिल्में देखने के बहुत बड़े शौकीन हैं तो हम आपके लिए कुछ बेहतरीन फिल्में लेकर आए हैं, जिनकों आप ओटीटी पर आसानी से देख सकते हैं. ऐसी फिल्में जो साल 2024 में ही रिलीज हुई हैं. वहीं, एक अभी भी नेटफ्लिक्स पर टॉप 5 में बनी हुई है. ऐसे में आज हम आपको इस लेख में बताएंगे हैं टॉप सस्पेंस-थ्रिलर फिल्में के बारे में जिन्हें आप ओटीटी पर देख सकते हैं.
‘महाराजा’
साल 2024 की सबसे मशहूर साउथ सस्पेंस-थ्रिलर फिल्म की बात करें तो उसका नाम ‘महाराजा’ है. ये फिल्म विजय सेतुपति की है जिसमें वो आपने बेटी बेटी के लिए विलेन से लड़ते नजर आ रहे हैं. महाराजा फिल्म में विलेन का रोल मशहूर डायरेक्टर अनुराग कश्यप निभा रहे थे. यह फिल्म 20 करोड़ के बजट में बनी थी और 110 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. महाराजा फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं.
‘डोन्ट मूव’
साल 2024 की सबसे लेटेस्ट फिल्म ‘डोन्ट मूव’ है जो कि अक्टूबर महीने में ही नेटफ्लिक्स पर आई है. ये फिल्म अभी भी नेटफ्लिक्स परचौथे नंबर पर बनी हुई है. ऐसे में अगर आप स्लो थ्रिलर-सस्पेंस के शौकीन हैं तो ये फिल्म आपको जरूर पसंद आएगी. इस फिल्म में सीरियल किलर की कहानी दिखाई गई है जो फिल्म के मुख्य नायिका को मारना चाहता है.
‘फिर आई हसीन दिलरुबा’
हिंदी की सर्वश्रेष्ठ सस्पेंस फिल्मों की बात किया जाए, तो तापसी पन्नू और विक्रांत मैसी की ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ फिल्म भी इनमें शामिल है. जो साल 2024 ओटीटी पर रिलीज हुई थी. जयप्रद के निर्देशन में बनी ‘फिर आई हसीन दिलरुबा’ फिल्म लोगों को काफी पसंद आई, जो एक रोमांटिक रोमांटिक फिल्म है.
‘थलावन’
साल 2024 की शानदार फिल्मों में से एक है ‘थलावन’. इस फिल्म को आप सोनी लिव पर देख सकते हैं. फिल्म ‘थलावन’ 24 मई 2024 को बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई थी। फिल्म में स्टार्स अली और बीजू मेनन मुख्य भूमिका में हैं.
‘केस ऑफ कोंडाना’
साल 2024 की लिस्ट में कन्नड़ थ्रिलर फिल्म ‘केस ऑफ कोंडाना’ भी है. जिसका निर्देशन देवी प्रसाद प्रकाशन ने किया है और इसमें विजय राघवेंद्र और भावना मेनन मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म को आप अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.