देश – राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू पहली बार आईएनएस विक्रांत पर देखेंगी नौसेना की ताकत, होगा शक्ति प्रदर्शन #INA
भारत की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू कल यानी 7 नवंबर 2024 को स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर सवार होकर भारतीय नौसेना के अभियानों का समुद्र में निरीक्षण करेंगी. गोवा में स्थित नौसैनिक हवाई अड्डा आईएनएस हंसा पर नौसेना प्रमुख एडमिरल दिनेश के त्रिपाठी माननीय राष्ट्रपति का स्वागत करेंगे और उन्हें 150 सैनिकों का गरिमामय गार्ड ऑफ ऑनर प्रस्तुत करेंगे.
यह खबर भी पढ़ें- US Election Results: डोनाल्ड ट्रम्प की चुनावी जीत पर रूस और यूक्रेन की क्या है प्रतिक्रियाएं ?
राष्ट्रपति मुर्मू आईएनएस विक्रांत पर सवार होंगी
इसके तुरंत बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू समुद्र में स्थित आईएनएस विक्रांत पर सवार होंगी. यह पहली बार है जब भारत की राष्ट्रपति किसी स्वदेशी विमानवाहक पोत आईएनएस विक्रांत पर सवार होकर नौसैनिक अभियानों का निरीक्षण करेंगी. इस दौरान उन्हें समुद्र में नौसेना के विभिन्न बहु-आयामी अभियानों का पूरा प्रदर्शन दिखाया जाएगा, जिसमें सतह पर युद्धक नौपोतों के अभियान, युद्धाभ्यास, पनडुब्बी संचालन, हवाई शक्ति का प्रदर्शन, जहाज पर लड़ाकू विमानों और हेलीकॉप्टरों की उड़ान और लैंडिंग तथा नौसैनिक विमानों का भव्य फ्लाईपास्ट शामिल होगा.
यह खबर भी पढ़ें- केंद्रीय कैबिनेट ने PM विद्यालक्ष्मी योजना को दी मंजूरी, बिना गारंटी मिलेगा शिक्षा ऋण, जानिए कैसे?
सेना के आत्मनिर्भरता और सामरिक क्षमता को बढ़ाने का संकल्प
राष्ट्रपति का यह दौरा भारतीय नौसेना के आत्मनिर्भरता और सामरिक क्षमता को बढ़ाने के संकल्प को और भी अधिक सुदृढ़ करेगा.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.