देश – AMU Minority Status: Aligarh Muslim University अल्पसंख्यक है या नहीं? लास्ट वर्किंग डे पर फैसला सुनाएंगे CJI चंद्रचूड़ #INA
AMU Minority Status: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (Aligarh Muslim University) के अल्पसंख्यक दर्जे पर सुप्रीम कोर्ट का फैसला आएगा. सुप्रीम कोर्ट की सात सदस्यीय बेंच आज मामले में फैसला सुनाएगा. बेंच की अध्यक्षता कर रहे चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़ 10 नवंबर को रिटायर होंगे. इस वजह से आज उनका लास्ट वर्किंग डे है. सात जजों वाली पीठ ने मामले में आठ दिन सुनवाई की थी और एक फरवरी को फैसला सुरक्षित रखा था. मामले में अब नौ माह बाद इसका फैसला सुनाया जाएगा.
सुप्रीम कोर्ट के फैसले में क्या
सुप्रीम कोर्ट अपने फैसले में यह तय करेगा कि संविधान के अनुच्छेद-30 के तहत किसी शैक्षणिक संस्थान को अल्पसंख्यक संस्थान का दर्जा देने का क्या मानदंड है. सर्वोच्च अदालत यह भी तय करेगा कि क्या संसदीय कानून द्वारा निर्मित कोई शैक्षणिक संस्थान संविधान के अनुच्छेद 30 के अंतर्गत अल्पसंख्यक दर्जा प्राप्त कर सकता है.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- डोनाल्ड ट्रंप की जीत से मोहम्मद यूनुस के उड़े होश, वजह है 2016 की ये घटना, जानें क्यों निकली बांग्लादेश की हेकड़ी
क्या है संविधान का अनुच्छेद 30?
संविधान का अनुच्छेद 30 भारत में धार्मिक और भाषाई अल्पसंख्क समुदायों को अपने धार्मिक और शैक्षिक अधिकारों का संरक्षण देता है. इसके तहत हर अल्पसंख्यक समुदाय को अधिकार है कि वे अपने धार्मिक और शैक्षिक गतिविधियों के लिए संस्थान स्थापित कर सकते हैं और उन्हें चला सकते हैं. कोई भी सरकार उसमें हस्तक्षेप नहीं कर सकती, जब तक वह संस्थान राष्ट्र हितों और कानूनों का उल्लंघन न कर रहा हो. अनुच्छेद 30 अल्पसंख्यक समुदायों को उनके संस्कृतिक, धार्मिक और शैक्षिक अधिकारों के संरक्षण की गारंटी देता है. ऐसा इसलिए कि अल्पसंख्यक अपने पहचान को बचाए रख सकें और प्रगति कर सकें.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- CRISIL Report: घर में बनी शाकाहारी-मांसाहारी थाली हुई महंगी, एक साल में 120 प्रतिशत बढ़ी टमाटर की कीमत
अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी का इतिहास
बता दें, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी की स्थापना सर सैयद अहमद खान ने 1875 में की थी. उस वक्त यूनिवर्सिटी का नाम अलीगढ़ मुस्लिम कॉलेज था. इसका उद्देश्य मुसलमानों के शैक्षिक उत्थान के लिए एक केंद्र स्थापित करना था. 1920 में इसे विश्वविद्यालय का दर्जा दिया गया था, जिसके बाद अलीगढ़ मुस्लिम कॉलेज, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी हो गया.
अब आप यह खबर भी पढ़ें- अभी-अभी सरकार ने लिया बड़ा फैसला: इंस्टाग्राम-फेसबुक पर लगेगा बैन, सोशल मीडिया का इस्तेमाल नहीं कर सकते यह लोग
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.