Maharashtra Election: पीएम मोदी आज महाराष्ट्र में करेंगे ताबड़तोड़ तीन रैलियां, ये है पूरा शेड्यूल #INA

Maharashtra Assembly Election: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां जमकर चुनाव प्रचार कर रही हैं. झारखंड की 43 विधानसभा सीटों के लिए कल यानी बुधवार को मतदान होगा. जिनके लिए सोमवार शाम को चुनाव प्रचार थम गया. इसके साथ ही एक लोकसभा सीट समेत 36 विधानसभा सीटों के लिए भी कल वोट डाले जाएंगे. यहां भी कल चुनाव प्रचार का आखिरी दिन था.

महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार तेज

वहीं महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार और तेज हो गया है. इस बीच आज यानी मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र में ताबड़तोड़ तीन चुनावी जनसभाएं करेंगे. पीएम मोदी की इन जनसभाओं के लिए सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. बता दें कि इससे पहले शनिवार को भी पीएम मोदी ने महाराष्ट्र में शनिवार को दो चुनावी जनसभाएं की, ये जनसभाएं नांदेड़ और अकोला में हुई. जबकि शुक्रवार को पीएम मोदी ने नाशिक और धुले में दो विशाल जनसभाओं को संबोधित किया था.

ये भी पढ़ें: Mission Impossible 8 के सेट से अवनीत कौर ने शेयर की फोटो, टॉम क्रूज संग करेंगी हॉलीवुड में डेब्यू?

पीएम मोदी की आज महाराष्ट्र में तीन चुनावी जनसभाएं

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी के स्टार प्रचारों में से एक हैं जो न सिर्फ लोकसभा चुनाव के दौरान जमकर रैलियां करते नजर आए, बल्कि हाल ही में हुए हरियाणा विधानसभा चुनाव के दौरान भी पीएम मोदी ने ताबड़तोड़ रैलियां की. अब पीएम मोदी महाराष्ट्र और झारखंड में भी जमकर चुनाव प्रचार कर रहे हैं. मंगलवार को पीएम मोदी महाराष्ट्र के चिमूर, सोलापुर और पुणे में तीन रैलियां करेंगे. पीएम मोदी की इन रैलियों में भारी संख्या में लोगों के आने की उम्मीद है. जिसके चलते रैली स्थल के आसपास सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

ये भी पढ़ें: 12 November 2024 Ka Rashifal: इन 4 राशि के जातकों पर आज रहेगी हनुमान जी की विशेष कृपा, जानें अन्य का हाल!

ये है पीएम मोदी की रैलियों का शेड्यूल

पीएम मोदी की पहली रैली चिमूर में होगी. जहां वह बीजेपी की विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस रैली का समय दोपहर एक बजे का रखा गया है. इसके बाद पीएम मोदी महाराष्ट्र के सोलापुर में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. पीएम मोदी की ये जनसभा शाम सवा चार बजे होगी. इसके बाद पीएम मोदी पुणे पहुंचेंगे. जहां शाम साढ़े छह बजे वह एक और विशाल जनसभा को संबोधित कर बीजेपी उम्मीदवारों के लिए वोट मांगेंगे.

ये भी पढ़ें: Manipur News: जिरीबाम में उग्रवादियों से मुठभेड़, 10 उग्रवादी ढेर, एक CRPF जवान घायल

महाराष्ट्र में 20 नवंबर को चुनाव

बता दें कि राज्य की सभी 288 विधानसभा सीटों के लिए एक ही चरण में 20 नवंबर को मतदान होगा. जबकि वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी. इसी दिन चुनाव परिणाम भी आ जाएंगे. वहीं झारखंड में इस बार दो चरण में चुनाव हो रहा है. पहले चरण के लिए कल यानी 13 नवंबर को मतदान होगा, जबकि दूसरे चरण के लिए 20 नवंबर को वोट डाले जाएंगे. जबकि चुनाव परिणाम 23 नवंबर को जारी किए जाएंगे.


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button