'BJP वाले कर रहे हैं वोट जिहाद, मराठा आरक्षण देंगे या नहीं?' ओवैसी का पलटवार #INA

Maharashtra News: महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव को लेकर कुछ ही दिन शेष बचे हैं और सियासी बयानबाजी तेज हो चुकी है. बीते दिन प्रदेश के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने AIMIM नेता असुद्दीन ओवैसी पर जमकर जुबानी हमला बोला और कहा कि ओवैसी भी यहां आने लगे हैं. आप हैदराबाद में ही रहे, यहां मत आओ. आपका यहां कोई काम नहीं है. 

ओवैसी ने फडणवीस पर किया हमला

यहां पर आकर लोग हमें धमकियां दे रहे हैं, औरंगजेब का महिमामंडन कर रहे हैं. वहीं, मैं बता दूं कि भारत का असली मुसलमान औरंगजेब को हीरो नहीं मानता है. आगे विवादास्पद टिप्पणी करते हुए फडणवीस ने कहा कि ओवैसी सुन लो, औरंगजेब की पहचान पर कुत्ता भी पेशाब नहीं करेगा, अब पाकिस्तान में भी तिरंगा लहराएंगे.

यह भी पढ़ें- Jharkhand Elections: 43 सीटों में से ये सीट बन चुकी है ‘हॉट सीट’, जानिए कौन किस पर भारी?

‘बीजेपी वाले वोट जिहाद कर रहे हैं’

वहीं, अब फडणवीस को जवाब देते हुए ओवैसी ने कहा कि वो कहते हैं कि आप हैदराबाद चले जाओ. क्या महाराष्ट्र किसी के बाप का है? मेरे जन्म भारत में हुआ है तो यह जमीन मेरे बाप की भी है. फडणवीस वोट जिहाद की बात कर रहे हैं. प्रदेश का गृहमंत्री होकर वह ऐसी टिप्पणी कर रहे हैं. इस पर चुनाव आयोग को संज्ञान लेना चाहिए. फडणवीस मेरा नाम हिंदू-मुसलमान करने के लिए ले रहे हैं. मनोज जरांगे का नाम नहीं लेंगे. बीजेपी को तो यह बताना चाहिए कि वह मराठा आरक्षण देंगे या नहीं?

पीएम मोदी देश को नहीं बल्कि वोट बैंक को एक करना चाहते हैं- ओवैसी

साथ ही ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी जुबानी हमला बोला और कहा कि पीएम एक रहेंगे तो सेफ रहेंगे का नारा देते हें क्यों हम पिछले 10 साल से सेफ नहीं हैं? कोई संघी कहता है कि तुम्हारे कितने बच्चे हैं, मेरे छह बच्चे हैं. आपने नहीं किया तो मेरी क्या गलती है? पीएम मोदी देश को नहीं बल्कि वोट बैंक को एक करना चाहते हैं. उन्हें कोई काम नहीं है, सिर्फ डायलॉग देते हैं. बता दें कि 20 नवंबर को महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव होने वाला है. वहीं, 23 नवंबर को चुनाव के नतीजे घोषित किए जाएंगे. प्रदेश में कुल 288 सीटें हैं.

 


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button