IPL 2025: कप्तान नहीं बनना चाहते केएल राहुल, अपनी अगली IPL टीम के सामने रखी ये 3 शर्त #INA

KL Rahul IPL 2025 Mega Auction: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मेगा ऑक्शन से पहले लखनऊ सुपर जॉयंट्स ने अपने कप्तान केएल राहुल को रिलीज कर दिया था. अब केएल राहुल आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन का हिस्सा होंगे. ऐसा माना जा रहा है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के अलावा पंजाब किंग्स, केकेआर और दिल्ली कैपिटल्स नीलामी में केएल राहुल को टारगेट कर सकती है, क्योंकि इन टीमों को कप्तान के साथ-साथ विकेटकीपर की भी जरुरत है. अब नीलामी से पहले राहुल ने बताया है कि वह किस टीम में जाना पसंद करेंगे. साथ ही उन्होंने साफ कर दिया कि कप्तानी उनकी प्राथमिकता नहीं हैं.

KL Rahul ने बताई अपनी इच्छा

स्टार स्पोर्ट्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें केएल राहुल ने अपनी इच्छाओं के बारे में बात की. KL Rahul ने कहा कि वह उस टीम का हिस्सा बनना पसंद करेंगे जो प्यार, केयरिंग और सम्मान दें. मेरी प्राथमिकता कप्तानी बिल्कुल नहीं है… लेकिन जो टीमें इन 3 चीजों को देने के काबिल है, मैं उसका हिस्सा बनना पसंद करूंगा. उन्होंने कहा कि मैं खुद को हालात के मुताबिक ढ़ालने की कोशिश करता हूं. मैं ओपनिंग के अलावा मिडिल ऑर्डर, कीपिंग और फील्डिंग के लिए तैयार रखता हूं, लेकिन इसके अलावा अगर कोई जिम्मेदारी मिलती है तो भी तैयार हूं.

केएल राहुल ने बताया कि मैं कभी भी किसी से जाकर ये नहीं बोलूंगा कि मुझे कप्तानी चाहिए. अगर आपको लगता है कि मेरी नेतृत्व क्षमता काफी अच्छी है और जिस तरह से मैं क्रिकेट खेलता हूं, जिस तरह से मैं खुद को संभालता हूं और टीमों को संभालता हूं, उसमें आपको कुछ अच्छा लगता है. मैंने पिछले कुछ सालों में कप्तानी की है, अगर मैं काबिल हूं, तो मुझे ऐसा करने में खुशी होगी. यह मेरे लिए कुछ बनाने या खराब करने का मामला नहीं है, मैं सिर्फ उस टीम का हिस्सा बनना चाहता हूं जिसके पास अच्छा माहौल हो, आप प्यार महसूस करें. उस टीम में हर किसी का ध्यान और सम्मान होता हो, जिसका एकमात्र लक्ष्य आईपीएल जीतना हो.

यह भी पढ़ें:  ‘धोनी-रोहित और कोहली ने मेरे बेटे का 10 साल बर्बाद…’, संजू सैमसन के पिता ने लगाया गंभीर आरोप

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: मेगा ऑक्शन में मुंबई इंडियंस करेगी सबसे बड़ा खेला, जिसकी नहीं है उम्मीद उस खिलाड़ी पर लगा सकती है बड़ा दांव


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button