देश- पंजाब: सुखबीर सिंह बादल का शिरोमणि अकाली दल के चीफ पद से इस्तीफा, जानें वजह- #NA
सुखबीर सिंह बादल
शिरोमणि अकाली दल (SAD) के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने अपना इस्तीफा पार्टी की वर्किंग कमेटी को इस्तीफा सौंपा है. इस बात की जानकारी शिरोमणि अकाली दल के प्रवक्ता प्रवक्ता डॉ. दलजीत सिंह चीमा ने दी. चीमा ने अपने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिसमें उन्होंने बताया कि शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने इस्तीफा दे दिया है.
अपनी पोस्ट में चीमा ने लिखा कि शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने आज पार्टी की कार्यसमिति को अपना इस्तीफा सौंप दिया, ताकि नए अध्यक्ष के चुनाव का रास्ता साफ हो सके. चीमा ने आगे लिखा कि उन्होंने अपने नेतृत्व में विश्वास व्यक्त करने और पूरे कार्यकाल के दौरान पूरे दिल से समर्थन और सहयोग देने के लिए पार्टी के सभी नेताओं और कार्यकर्ताओं को धन्यवाद दिया.
ये भी पढ़ें
The SAD President S Sukhbir Singh Badal submitted his resignation to the working Committee of the party today to pave the way for the election of new President. He thanked all the party leaders & workers for expressing confidence in his leadership and extending wholehearted
— Dr Daljit S Cheema (@drcheemasad) November 16, 2024
साल 2008 में सुखबीर सिंह बादल शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष बने थे. 16 साल 2 महीने तक पद पर रहने के बाद उन्होंने अध्यक्ष पद पर देने के बाद इस्तीफा दिया है. सुखबीर सिंह बादल से पहले उनके पिता प्रकाश सिंह बादल 12 साल तक पार्टी के अध्यक्ष थे. इसके बाद पार्टी की कमान सुखबीर सिंह बादल ने संभाली थी. प्रदेश में चार विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव होने हैं, चुनाव से सुखबीर सिंह बादल का इस्तीफा पार्टी के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है.
SAD Working Committee President S Balwinder S Bhundar has called an emergency meeting of Working Committee of the party on November 18 at 12 o clock at party headquarters office in Chandigarh. The committee will consider the resignation submitted by S Sukhbir S Badal & will
— Dr Daljit S Cheema (@drcheemasad) November 16, 2024
वहीं पंजाब के पूर्व शिक्षा मंत्री दलजीत एस चीमा ने बताया कि शिरोमणि अकाली दल वर्किंग कमेटी के अध्यक्ष बलविंदर सिंह भूंदड़ ने 18 नवंबर को चंडीगढ़ स्थित पार्टी मुख्यालय में पार्टी कार्यसमिति की आपात बैठक बुलाई है. इस बैठक में सुखबीर सिंह बादल के इस्तीफे पर विचार किया जाएगा साथ ही आगे की कार्रवाई तय की जाएगी. पार्टी के अध्यक्ष, पदाधिकारियों और कार्यसमिति के चुनाव अगले महीने 14 दिसंबर को होने हैं, जब वर्तमान सदन का पांच साल का कार्यकाल समाप्त हो रहा है.
Copyright Disclaimer :- Under Section 107 of the Copyright Act 1976, allowance is made for “fair use” for purposes such as criticism, comment, news reporting, teaching, scholarship, and research. Fair use is a use permitted by copyright statute that might otherwise be infringing., educational or personal use tips the balance in favor of fair use.
यह पोस्ट सबसे पहले टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम पर प्रकाशित हुआ , हमने टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम के सोंजन्य से आरएसएस फीड से इसको रिपब्लिश करा है, साथ में टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम का सोर्स लिंक दिया जा रहा है आप चाहें तो सोर्स लिंक से भी आर्टिकल पढ़ सकतें हैं
The post appeared first on टीवी नाइन हिंदी डॉट कॉम Source link