देश – Breaking News: उत्तर भारत में छाई धुंध की चादर, दिल्ली में बेहद खराब स्तर पर पहुंचा वायु प्रदूषण #INA
Today Breaking News Live Updates: नमस्कार, न्यूज नेशन के डिजिटल प्लेटफॉर्म पर आपका स्वागत है. यहां आपको पढ़ने को मिलेंगी आज की प्रमुख ख़बरों की सभी अपडेट्स और दुनियाभर की ब्रेक्रिंग न्यूज. उत्तर भारत में ठंड की शुरुआत हो चुकी है. इस दौरान उत्तर भारत के ज्यादातर इलाकों में आज कोहरा और धुंध नजर आ रही है. लेकिन इस बीच दिल्ली-एनसीआर की हवा बेहद खराब स्तर पर पहुंच गई है. इस सीजन में पहले बार दिल्ली की हवा सबसे खराब दर्ज की गई. जब लोगों को राजधानी की हवा में सांस लेने में भी परेशानी होने लगी.
उधर पूर्वोत्तर के राज्य मणिपुर में एक बार फिर से हिंसा भड़क गई है. इस दौरान उग्रवादियों ने बीजेपी के एक विधायक के घर पर हमला कर दिया और आग लगा दी. हालातों पर काबू पाने के लिए राज्य के पांच जिलों में कर्फ्यू लगा दिया गया है और सात जिलों में इंटरनेट सेवाएं बंद कर दी गई हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: मेगा ऑक्शन में फाफ डु प्लेसिस के पीछे जरूर भागेगी पंजाब किंग्स, ये हैं 3 कारण!
आज की प्रमुख खबरें
1. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी तीन देशों की यात्रा के दूसरे चरण में ब्राजील पहुंच गये हैं. जहां वह 18-19 नवंबर को होने वाले जी-20 देशों के राष्ट्राध्यक्षों के सम्मेलन में शिरकत करेंगे. अपनी यात्रा के पहले चरण में पीएम मोदी ने नाइजीरिया की यात्रा की, जबकि यात्रा के अंतिम पढ़ाव में वह गुयाना जाएंगे.
ये भी पढ़ें: Delhi AQI: दिल्ली की हवा सांस लेना हुआ मुश्किल, इस सीजन में पहली बार 450 के पार हुआ एक्यूआई
2. दिल्ली में वायु प्रदूषण बेहद खराब स्तर पर पहुंच गया है. इस बीच राजधानी में प्रदूषण रोकने के लिए उपाय लागू करने की मांग वाली याचिका पर सुप्रीम कोर्ट आज सुनवाई करेगा.
3. उधर श्रीलंका में आज नई कैबिनेट का शपथ ग्रहण होगा. इस दौरान श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके भी मौजूद रहेंगे.
ये भी पढ़ें: PM Modi Brazil Visit: नाइजीरिया से ब्राजील पहुंचे पीएम मोदी, आज G20 शिखर सम्मेलन में करेंगे शिरकत
4. वहीं महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार का आज आखिरी दिन है. ऐसे में सभी पार्टियां आज दोनों राज्यों में ताबड़तोड़ रैलियां करेंगी. महाराष्ट्र की सभी 288 सीटों के लिए 20 नवबंर को मतदान होगा. जबकि झारखंड की बाकी बची 45 सीटों के लिए भी इसी दिन मतदान होगा. जबकि दोनों राज्यों के चुनावी नतीजे 23 नवंबर को आएंगे.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.