नोएडा में भरभराकर गिरी तीन मंजिला इमारत, मलबे में कई लोगों के दबे होने के आसार, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी #INA
Noida Building Collapsed: दिल्ली से सटे नोएडा में अभी अभी दर्दनाक हादसे की खबर है. यहां बहलोलपुर गांव में तीन मंजिला इमारत ढह गई, जिसके चलते इलाके में चीख-पुकार मच गयी. इस घटना में कई लोगों के फंसे होने के आसार हैं. हालांकि, मौके पर पुलिस टीम सहित अन्य सहायता दल पहुंच चुका है. सभी लोग इमारत का मलबा हाटने में लगे हुए हैं.
जानकारी के मुताबिक हादसे की पीछे की वजह बिल्डिंग के पास ही नींव की खुदाई बताई जा रही है. पूरा मामला सेक्टर 63 क्षेत्र का है. इस दिल दहला देने वाली घटना को लेकर पुलिस अधिकारी का भी बयान सामने आया है. उन्होंने कहा है कि 18 नवंबर को सेक्टर 63 थाना क्षेत्र के हनुमान मंदिर के पास बहलोलपुर में खाली प्लॉट की नींव खोदी जा रही थी.
इसी दौरान नींव खोदते समय बगल के मकान की दीवार ढह गई. मलबे से दो लोगों का रेस्क्यू हो चुका है और इलाज के लिए अस्पताल में भी भेज दिया गया है. अधिकारी ने आगे बताया कि एक और व्यक्ति के दबे होने की आशंका है, जिसकी तलाश जारी है. मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं. पुलिस बल और फायर यूनिट द्वारा रेस्क्यू ऑपरेशन लगातार जारी है.
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.