PM Modi in Brazil: जी-20 सम्मेलन के इतर पीएम मोदी ने की इतालवी प्रधानमंत्री मेलोनी और इंडोनेशिया के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति से मुलाकात #INA

PM Modi Brazil Visit: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इनदिनों तीन देशों की यात्रा पर हैं. नाइजीरिया की यात्रा के बाद पीएम मोदी सोमवार सुबह ब्राजील पहुंचे. जहां उन्होंने जी20 शिखर सम्मेलन में शिरकत की. इसके साथ ही पीएम मोदी ने जी20 सम्मेलन से इतर कई वैश्विक नेताओं से भी मुलाकात की. ब्राजील की राजधानी रियो डी जेनेरियो में चल रहे जी20 सम्मेलन के इतर पीएम मोदी इटली की प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी से मिले. इसके साथ ही दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय बातचीत हुई. इस दौरान विदेश मंत्री डॉ एस. जयशंकर भी मौजूद रहे.

भूख और गरीबी के खिलाफ वैश्विक गठबंधन की शुरुआत

ब्राजील की राजधानी रियो डी जेनेरियो में चल रहे 19वें जी-20 शिखर सम्मेलन के दौरान भूख और गरीबी के खिलाफ वैश्विक गठबंधन का भी शुभारंभ किया गया. इस दौरान पीएम मोदी के अलावा ब्राजील के राष्ट्रपति लुईस इनासियो लूला दा सिल्वा  और अन्य देशों के राष्ट्राध्यक्षों और शीर्ष नेता भी मौजूद रहे. इस दौरान सभी नेताओं ने एकजुटता दिखाई और प्रतीकात्मक ग्रुप फोटो शूट भी कराया. जिसके द्वारा भूख और गरीबी के खिलाफ लड़ाई का संदेश दिया गया.

ये भी पढ़ें: दो बार की शादी, दोनों में मिला धोखा, पति के मरने के बाद सांस ने जब्त कर ली सारी धौलत, कुछ ऐसी रही इस एक्ट्रेस की जिंदगी

इस तस्वीर में मेजबान देश ब्राजील के राष्ट्रपति के अलावा पीएम मोदी, चीनी राष्ट्रपति जिनपिंग, तुर्किये के राष्ट्रपति एर्दोआन और ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री एंथनी अल्बानीज पहली कतार में खड़े दिखाई दिए. इनके ठीक पीछे फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल मैक्रों, जर्मन चांसलर ओलाफ शोल्ज जैसे कई वैश्विक नेता खड़े नजर आए.

ये भी पढ़ें: Big News: सुबह-सुबह सरकार का बड़ा ऐलान, इंडिया में बैन हुए डीजल वाहन! सामने आई चौंकाने वाली वजह

पीएम मोदी ने की इटली की प्रधानमंत्री से मुलाकात

रियो डी जेनेरियो में जी-20 सम्मेलन के इतर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इतालवी प्रधानमंत्री जॉर्जिया मेलोनी समेत कई अन्य वैश्विक नेताओं और हस्तियों से मुलाकात की. इस दौरान दोनों राष्ट्राध्यक्षों और विदेश मंत्री एस. जयशंकर की मौजूदगी वाले प्रतिनिधिमंडल ने भारत और इटली से जुड़े अहम द्विपक्षीय मुद्दों पर खुलकर बातचीत की.

ये भी पढ़ें: 19 November 2024 Ka Rashifal: इन 4 राशि के जातकों पर आज बरसेगी हनुमान जी की कृपा, जानें अन्य का हाल!

पुर्तगाल के पीएम के साथ अहम द्विपक्षीय मुद्दों पर हुई चर्चा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पुर्तगाल के अपने समकक्ष से भी मुलाकात की. पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर तस्वीरें साझा करते हुए लिखा, ‘पुर्तगाल के प्रधानमंत्री लुइस मोंटेनेग्रो के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई. भारत पुर्तगाल के साथ लंबे समय से चले आ रहे संबंधों को सहेज रहा है.’



#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button