IPL 2025: लंबे समय बाद नीलामी में उतरेगी ये भारतीय खतरनाक पेसर, CSK और MI समेत सभी टीमें करेंगी टारगेट #INA

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 मेगा ऑक्शन की तैयारियां अब अपने आखिरी पड़ाव पर है. बीसीसीआई ने मेगा ऑक्शन के लिए 574 खिलाड़ियों को शॉर्टलिस्ट भी कर लिया है. 24 और 25 नवंबर को जेद्दाह में खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इस ऑक्शन में एक तरह जहां ऋषभ पंत, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल जैसे भारतीय बल्लेबाजी पर पैसों की बारिश होने वाली है, तो वहीं दूसरी तरफ भुवनेश्वर कुमार, मोहम्मद शमी और मोहम्मद सिराज जैसे पेसर मोटी कीमत मिलने वाली है. सिराज को ऑक्शन में कई टीमें टारगेट कर सकती है.

RCB ने किया रिलीज

IPL 2025 मेगा ऑक्शन से पहले आरसीबी ने मोहम्मद सिराज को रिलीज कर सबको हैरान कर दिया था. सभी को उम्मीद थी कि RCB सिराज को रिटेन करेगी. सिराज 2018 से रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का हिस्सा थे और टीम के लिए उन्होंने कई बार मैच वीनिंग गेंदबाजी की है, लेकिन अब वो 7 साल बाद आईपीएल नीलामी का हिस्सा बनेंगे.

LSG, KKR, PBKS और MI कर सकती है टारगेट

आईपीएल 2025 की नीलामी में मोहम्मद सिराज पर जब बोली लगेगी तो वो सभी टीमें उन्हें टारगेट कर सकती है. जिसमें CSK, MI, DC, KKR और RR और PBKS भी शामिल हो सकती है. इसके अलावा आरसीबी भी उनपर RTM का इस्तेमाल कर सकती है. नीलामी में Mohammed Siraj को 15 करोड़ रुपये तत मिल सकती है.

ऐसा रहा है सिराज का आईपीएल करियर

आईपीएल में अभी तक 93 मैच खेले हैं. इस दौरान 93 विकेट झटके हैं. 2023 के सीजन में सिराज ने आरसीबी के लिए 14 मैच खेले और 7.52 की इकोनॉमी रेट से 19 विकेट लिए. आईपीएल 2024 में सिराज ने 14 मैचों में 9.19 की इकोनॉमी रेट से 15 विकेट अपने नाम किए. अब देखना होगा कि IPL 2025 के सीजन में वो किस टीम से खेलते नजर आएंगे.

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: PBKS के निशाने पर होगा RCB का ये युवा खिलाड़ी, अपने पहले आईपीएल सीजन में शतक जड़ मचाई की सनसनी

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: ऋषभ पंत या श्रेयस अय्यर आईपीएल में कौन है बेहतर खिलाड़ी, इस बार मेगा ऑक्शन में बनेंगे सबसे महंगे खिलाड़ी

यह भी पढ़ें:  IPL 2025: CSK, MI और PBKS के निशाने पर होगा लगातार 2 पर्पल कैप जीतने वाला भारतीय दिग्गज, ऑक्शन में तोड़ेगा सभी रिकॉर्ड


#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.

Back to top button