सीजी- CG News: जल जीवन मिशन के कार्यों में लापरवाही पर छह कार्यपालन अभियंता निलंबित, चार को कारण बताओ नोटिस जारी – INA

विस्तार

Follow Us



छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जल जीवन मिशन के कार्यों की समीक्षा की। इस दौरान लापरवाह अधिकारियों पर कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इस पर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग ने छह कार्यपालन अभियंताओं को निलंबित किया है। साथ ही चार जिलों के कार्यपालन अभियंताओं को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। इस संबंध में मंत्रालय से आदेश जारी हुआ है।

छह निलंबित कार्यपालन अभियंताओं में जगदलपुर के जगदीश कुमार, बिलासपुर के यूके राठिया, बैकुंठपुर के चंद्रबदन सिंह, बेमेतरा के आरके धनंजय, अंबिकापुर के एसपी मंडावी और सुकमा के जेएल महला को तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है। वहीं दुर्ग के कार्यपालन अभियंता उत्कर्ष पाण्डेय, बालोद के कार्यपालन अभियंता सुक्रांत साहू, मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के कार्यपालन अभियंता एसएस पैकरा और सारंगढ़-बिलाईगढ़ के कार्यपालन अभियंता कमल कंवर को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है। कारण बताओ नोटिस की कार्रवाई वाले चारों कार्यपालन अभियंताओं को सूचना पत्र प्राप्ति के 15 दिनों के भीतर अपना प्रतिवाद प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं।

राज्य शासन के निलंबन के बाद कार्यपालन अभियंता जगदीश कुमार का मुख्यालय अधीक्षण अभियंता कार्यालय कोंडागांव, यूके राठिया का मुख्यालय अधीक्षण अभियंता कार्यालय रायपुर, चंद्रबदन सिंह का मुख्यालय अधीक्षण अभियंता कार्यालय सरगुजा, आरके धनंजय का मुख्यालय अधीक्षण अभियंता कार्यालय दुर्ग, एसपी मंडावी का मुख्यालय अधीक्षण अभियंता कार्यालय बिलासपुर और जेएल महला का मुख्यालय अधीक्षण अभियंता कार्यालय जगदलपुर नियत किया गया है।  


Credit By Amar Ujala

Back to top button