Sports – IPL 2025: 9 साल बाद रविचंद्रन अश्विन की हुई घर वापसी, जानें नीलामी में मिले कितने रुपये? #INA
IPL 2025 Ravichandran Ashwin: जेद्दा में आयोजित आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन में खिलाड़ियों पर रिकॉर्डतोड़ बोली लग रही है. नीलामी में जब स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन का नाम आया, तो उन्हें खरीदने के लिए कई टीमों ने दिलचस्पी दिखाई, लेकिन आखिर में चेन्नई सुपर किंग्स ने उन्हें 9 करोड़ 75 लाख रुपये में खरीदकर अपने साथ जोड़ लिया है.
9 साल बाद लौटे रविचंद्रन अश्विन
रविचंद्रन अश्विन ने 2012 में अपने आईपीएल करियर की शुरुआत चेन्नई सुपर किंग्स के साथ की थी. फ्रेंचाइजी ने उन्हें 2008 में खरीदा था और वह 2015 तक उसी टीम में रहे. लेकिन, फिर उनकी टीम बदलती रही. लेकिन, अब आईपीएल 2025 मेगा ऑक्शन से चेन्नई सुपर किंग्स ने अश्विन को खरीदकर अपने साथ जोड़ लिया है. यानी 9 साल बाद अश्विन उस टीम में लौट गए हैं, जहां से उन्होंने शुरुआत की थी.
अश्विन चेन्नई सुपर किंग्स के होम ग्राउंड चेपॉक पर काफी कारगर साबित होंगे और अपनी टीम को 6वीं ट्रॉफी जिताने में मदद करते नजर आएंगे.
Naayagan meendum vaaraar! 🦁💛#SuperAuction #UngalAnbuden 🦁💛 @ashwinravi99 pic.twitter.com/K4pd2Fp3cP
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) November 24, 2024
कितने करोड़ में बिके अश्विन?
रविचंद्रन अश्विन को खरीदने के लिए IPL 2025 मेगा ऑक्शन में कई टीमों ने दिलचस्पी दिखाई. लखनऊ सुपर जायंट्स, चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स अश्विन के लिए बोली लगा रही थीं. लेकिन, आखिर में चेन्नई ने बाजी मारी और अपने पुराने खिलाड़ी को 9 करोड़ 75 लाख रुपये में अपने साथ जोड़ लिया है.
Thirumbi Vandhutennu Sollu! 😎💛#SuperAuction #UngalAnbuden @ashwinravi99 pic.twitter.com/GzBpJGX23L
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) November 24, 2024
रविचंद्रन अश्विन के रिकॉर्ड्स
रविचंद्रन अश्विन ने आईपीएल में अब तक 212 मैच खेले हैं, जिसमें 29.83 के औसत से 180 विकेट चटकाए हैं. इस दौरान उन्होंने 7.12 की इकोनॉमी से रन भी लुटाए हैं.
ये भी पढ़ें: IPL 2025: पंत, अय्यर, केएल को खरीदने में खाली हो गए टीमों के पर्स, जानें किसे मिले कितने करोड़ रुपये
ये भी पढ़ें: IPL 2025: ऋषभ पंत ने तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड, बने IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी, LSG के खेमे में हुए शामिल
ये भी पढ़ें: Virat Kohli Century: विराट कोहली ने इस शख्स को दिया शतक का क्रेडिट, बोले- उसे हर बात पता है…
ये भी पढ़ें: IPL 2025: नीलामी में RTM यूज करने के बाद भी दिल्ली कैपिटल्स के हाथ क्यों नहीं आए ऋषभ पंत? ये नियम बना वजह
#INA #INA_NEWS #INANEWSAGENCY
डिस्क्लेमरः यह न्यूज़स्टेट डॉट कॉम न्यूज फीड से सीधे पब्लिश हुई खबर है. इसके साथ आई एन ए टीम ने किसी तरह की कोई एडिटिंग नहीं की है. ऐसे में संबंधित खबर को लेकर कोई भी जिम्मेदारी न्यूज़स्टेट डॉट कॉम की ही होगी.https://www.newsnationtv.com/sports/indian-premier-league/ravichandran-ashwin-sold-to-chennai-super-kings-with-9-crore-75-lakh-in-ipl-2025-mega-auction-7605535