सीजी- नौकरी के नाम पर ठगी गई पारो: बहन की जॉब लगवाना चाहती थी युवती, युवक ने झांसे में फंसाकर ठग लिए छह लाख रुपये – INA

बोधघाट थाना क्षेत्र के गांधी नगर वार्ड में रहने वाली एक युवती की पहचान के एक युवक ने नौकरी लगवाने के नाम पर युवती से छह लाख रुपये ठग लिए। दो साल बाद नौकरी नहीं लगी तो युवती ने मामले की शिकायत बोधघाट थाने में दर्ज कराई। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करते हुए जांच शुरू कर दी है।

गांधी नगर वार्ड निवासी कुमारी पारो मौर्य (30) ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसकी जान-पहचान अजित दीक्षित से हुई थी। अजित को पारो ने अपनी बहन की नौकरी के लिए बात की। अजित ने पारो की बहन रत्ना की मार्कशीट को मंगवाने के साथ ही छह लाख रुपये लगने की बात कही। पारो ने वर्ष 2021 से 2022 तक के बीच ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से छह लाख रुपये का पेमेंट कर दिया।

अजित ने पारो को बताया कि वह रत्ना की नौकरी आत्मानद स्कूल में लगवा देगा। शुरुआत में नौ हजार रुपये व बाद में 24 हजार रुपये मिलने की बात कही। इन दो वर्षों में पैसे लेने के बाद अजित पारो का फोन नहीं उठा रहा था। पारो की बहन को ना ही नौकरी मिली और ना ही पैसे वापस मिले। इसके चलते पारो ने पांच सितंबर को अजित के खिलाफ मामला दर्ज कराया।


Credit By Amar Ujala

Back to top button